Monday, October 28, 2013

अवैध शराब सहित 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 01.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर श्रमिक कॉलोनीइंदौर से टवेरा कार नं. एमपी-09/बीए/7191 में अवैध शराब ले जाते हुये मिले खरगोन निवासी सुनिल पिता सुभाष (27), लाबरिया भैरू निवासी विक्रम उर्फ मल्लू पिता रमेश बैरागी (27), बुद्वनगर निवासी नाना उर्फ श्रवण पिता फतेह सिंह बंजारा तथा लाबरिया भैरू निवासी कपिल मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 55 हजार रूपये कीमत की 1100 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
           पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 20.25 बजे, गुरूद्वारे के सामने बेटमा से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें रूलाया निवासी राजकुमार पिता राजाराम (25) तथा प्रेमनारायण पिता निहाल सिंह (44) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2500 रूपये कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
          पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 17.05 बजे, ग्राम अरोदा कोर्ट से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले भावसिंह पिता खेतान (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
          पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 18.30 बजे, नंदननगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले नगीननगर निवासी राजेश पिता राधेश्याम (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
          पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 19.10 बजे, भोई मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते हुये मिले बाबू गली महूॅ निवासी अमित पिता सदाशिव मराठा (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
         पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 17.00 बजे, जैतपुरा रोड़ कमलपुर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले कमलपुर निवासी प्रकाश पिता रामचंद्र खाती (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपये कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
         पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 16.45 बजे, भील मोहल्ला गवली पलासिया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले गवली पलासिया निवासी राजेश पिता किशनलाल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपये कीमत की 05 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रहीहै।

No comments:

Post a Comment