Tuesday, October 22, 2013

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचमूर्ति नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें राजनगर निवासी दिनेशपिता भागसिंह राजपूत (26), पंचमूर्ति नगर निवासी मोनू उर्फ मनोज पिता ओमप्रकाश परमार (32), दामोदर नगर निवासी भैरूलाल पिता रामचंद्र (50) तथा पंचमूर्ति नगर निवासी विजय उर्फ कल्लू पिता कमल (24) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 हजार 40 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को 21.00 बजे, न्यू शीतल नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त यही के रहने वाले धरमवीर पिता रमेश चौधरी (34) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को 19.50 बजे, रेल्वे स्टेशन के सामने इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त पटेल ब्रिज के नीचे इंदौर निवासी हरीओम पिता रामदयाल रघुवंशी (42) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 780 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को 11.00 बजे, स्कीम नं. 151 इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त संगम नगर निवासी नीरज पिता राजेन्द्र भावसार (25) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से450 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को 13.05 बजे, कलेक्टर कार्यालय के पीछे इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मोती तबेला निवासी प्रकाश पिता रमेशचंद्र (27) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 210 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment