इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा द्वारा क्राईमब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार एवं श्री दिलीप सोनी को शहर में हो रही नकबजनी के अपराधियों की धर पकड़ हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री आर.सी.राजपूत को निर्देश दिए थे जिस पर से अपराध शाखा के उपनिरी. आमोद सिंह राठौर की टीम को इंदौर शहर में नकबजनी के अपराधियों के विरूद्व अभियान चलाकर पकड़ने हेतु लगाया गया जिस पर से मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुखयात नकबजन गौरव उर्फ गणेश पिता राजकुमार शर्मा (20) नि. द्वाराकापुरी तथा अक्षय पिता जयन्त पौल (21) नि. द्वाराका पुरी इंदौर के जो पुराने शातिर नकबजन होकर थाना अन्नपूर्णा, चन्दननगर में कई नकबजनी व चोरी के प्रकरण में पूर्व में बन्द हुए है, इनके द्वारा हाल ही में दस्तूर गार्डन के सामने सूने मकान में ताला तोडकर अपने एक अन्य साथी मोहित झंवर नि. स्कीम नं. 71 के साथ मिलकर घर में घुसकर तोशीबा कम्पनी की एल.ई.डी. एवं होम थियेटर (कुल किमती 125000 हजार रूपए) चोरी किए है जिन्हें बेचने की फिराक में है, इस पर टीम द्वारा उक्त दोनों नकबजनों की तलाश कर पकडकर पूछताछ की तो उन्होंने सूने मकान से एल.ई.डी व होम थियेटर रात के समय ताला तोडकर चुराना बताया व उक्त मश्रुकाजप्त कराया। आरोपियों से पूछताछ जारी है अन्य नकबजनी के प्रकरणों का भी खुलासा होने की सम्भावना है। अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना चन्दन नगर इंदौर के सुपुर्द किया जाता है।
उक्त कुखयात नकबजनों के आरोपियों को पकड़ने में उपनिरी. आमोद सिंह राठौर सउनि. भारत सिंह यादव, प्र.आर. राजकुमार बडौदीया, बृजभुषण सिंह सक्तावत, आभाराम यादव, आर. रितेश चौहान, जितेन्द्र सेन, सुनील सिंह बिसेन का सराहनीय योगदान रहा है।
No comments:
Post a Comment