Tuesday, September 17, 2013

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 सितंबर 2013- पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2013 को 14.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अनुराधा नगर इंदौर से कम्प्युटर पर सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्तमिलें राजीव, लक्ष्मण, मनोज, विजय, नवनीत तथा रूपसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 लाख 64 हजार 150 रूपयें कीमती 06 मॉनीटर, 06 सीपीयू, 06 की बोर्ड, 06 माऊस, 01 इनवेटर, 02 स्पीकर, 10 एलसीडी, 01 टेलीफोन, 09 कुर्सिया, कम्प्यूटर टेबल आदि सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2013 को छत्रीपुरा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें बाल्दा कॉलोनी निवासी जितेन्द्र पिता सोना मंजे तथा जबरन कॉलोनी निवासी मनोज पिता मोहनलाल कोरी (35) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3760 रूपयें नगदी, 02 मोबाईल फोन तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2013 को हीरानगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें छोटी भमोरी निवासी कैलाश पिता छोगालाल (50), पप्पू पिता भगवान सिंह प्रजापति (45) तथा राधेश्याम पिता जगन्नाथ (42) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 970 रूपयें नगदी, तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2013 को 22.20 बजे, मालवा मील इंदौर से सट्‌टे कीगतिविधियों में लिप्त मिलें नेहरूनगर इंदौर निवासी वहाब पिता अब्दुल अंसारी (24) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें नगदी, तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2013 को 19.35 बजे, पालीवाल नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिले चांद तथा जाकिर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3500 रूपयें नगदी, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment