Wednesday, September 25, 2013

निगरानी बदमाश चाकू सहित गिरफ्तार, सोने की 02 चेन, चांदी के जेवरात व मोबाईल मिलें

इन्दौर -दिनांक 25 सितंबर 2013- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर श्री ओ. पी. त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 03 सितंबर 2013 की दरमियानी रात में एक नकाब पोश बदमाश ने सुमन बाई निवासी तुकोगंज के घर का दरवाजा तोड़कर उससे सोई हुई अवस्था में सोने की चैन खीच कर भाग गया था, जिस पर पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्व किया गया, वहीं दूसरी ओर इसी बदमाश द्वारा अम्बिका सेव भण्डार के ऊपर चढ़ कर मकान में सो रहे महेश पालीवाल के घर से सोने चांदी के जेवरात व मोबाईल फोन भी चोरी किया गया था। उक्त बदमाश को आज पुलिस ने चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार आरोपी का नाम समसेर पिता सलीम शाह (28) निवासी डी. 8 आईडीए मल्टी बंगाली कॉलोनी के पास इंदौर का होना बताया है।
थाना प्रभारी एम. जी. रोड़ कन्हैयालाल दांगी व उनकी टीम के सउनि ए. टोपो, आरक्षक फारूख खान तथा दीपेन्द्र जाट द्वारा पकड़े गये आरोपी समसेर पिता सलीम शाह से घटना दिनांक को फरियादिया सुमन बाई से लूटी गयी सोने की चैन वजनी दो तोला कीमती करीबन 60 हजार रूपयें वमहेश पालीवाल के घर से चोरी हुयी सोने की चैन 02 तोला, चांदी के 05 सिक्के, चांदी का लोटा, 02 मोबाईल फोन बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी के विरूद्व थाना एमजी रोड़ में कुल 10 अपराध पंजीबद्व होकर थाने का निगरानी बदमाश है, आरोपी से पूछताछ जारी है, इससे अभी और मामलों में माल मश्रुका बरामद होने की संभावना है। 

No comments:

Post a Comment