Thursday, August 1, 2013

थाना बाणगंगा के दो अंधे कत्लों का खुलासा-शातिर अपराधियों का गिरोह पुलिस की गिरफ्त में ।

हत्यारों द्वारा कई लूट, हत्या का प्रयास व चाकूबाजी की घटनांए करना भी स्वीकार किया गया । कुल 09 अपराधों मे पुलिस को सफलता ।
इन्दौर -दिनांक 31 जुलाई 2013- थाना बाणगंगा के भागीरथपुरा क्षेत्र में दिनांक 29/7/13 को छात्र शुभम पिता सुबेदार चौहान उम्र 16 साल की चाकू मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर अज्ञात आरोपी फरार हो गये थे । इसके अतिरिक्त पारले जी फैक्ट्री के सामने 06 जुलाई 2013 को हुई हत्या के अज्ञात आरोपियो की भी तलाश की जा रही  थी । इसके अतिरिक्त  भागीरथपुरा क्षेत्र व इसके आस पास के इलाके में चाकूबाजी व लूट की कई घटनांए विगत दो माह से घटित हो रही थी उक्त घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक श्री आर.के.गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी.त्रिपाठी द्वारा आरोपियों का पता लगाकर शीघ्र ही गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे । अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आबिद खान तथा  सीएसपी श्री के.के.शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बाणगंगा योगेश सिंह तोमर द्वारा टीम का गठन कर मुखबिरों को तैनात किया गया । मुखबिर से सूचना मिली कि भागीरथपुरा के रवि व कालू , शुभंम की हत्या के बाद उस क्षेत्र में देखे गये थे । विवेचना में ज्ञात हुआ कि राजू का मृतक शुभंम से पूर्व में क्रिकेट खेलने की बात को लेकर विवाद भी हुआ था । दोनों ही अत्यन्त शातिर किश्म के बदमाश  हैं  इनके द्वारा अन्य दोस्तो के साथ मिलकर कई दूसरी वारदातें भी की गई है । सूचना पर रवि पिता बिहारीलाल विश्वकर्मा नि. शुक्ला जी की गली भागीरथपुरा व कालू उर्फ आतीश पिता राजू वर्मा नि. शुक्ला जी की गली भागीरथपुरा को हिरासत मे लेकर कडी पूछतांछ की गई तो दोनो ने अपना जुर्म कबूल  कर लिया व घटना मे प्रयुक्त दोनो चाकू बरामद करा दिये । आरोपियो व शुभम के बीच भागीरथपुरा भट्टा के पास क्रिकेट खेलने की बात पर कुछ दिन पूर्व झगडा हुआ था तब दोनो ही आरोपियो ने शुभम को आईन्दा देख लेने की धमकी दी थी । इसी बात को लेकर घटना वाले दिन जब शुभम सायकल से जा रहा था तो दोनो आरोपियो ने रास्ते मे रोककर उसे चाकुओं से गोदकर मार डाला । रवि व कालू दोनो ही अत्यन्त शातिर किस्म के अपराधी है इनके द्वारा अन्य साथियो  के साथ मिलकर चाकू मारकर लूटने की कई वारदातो के अतिरिक्त हत्या के प्रयास व चाकूबाजी की कई घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया गया है । रवि व कालू के अतिरिक्त आकाश पिता हीरालाल पंचोरे नि. भागीरथपुरा, विपिन पिता भगवानदास तावडे़ नि. भागीरथपुरा व गोलू अण्डा उर्फ पिस्सू उर्फ पवन पिता रमेशचन्द्र पटेल नि. भागीरथपुरा सहित कुल 5 आरोपियो  को गिरफ्तार किया गया है साथ ही घटना मे प्रयुक्त दो मोटर सायकिले होण्डा साईन व टीवीएस सहित चाकू भी बरामद कर लिये गये है ।
             दिनांक 6/7/13 को पारलेजी फैक्ट्री के पास सुन्दर नगर मे हाईटेक कम्पनी से काम कर सायकल से लौट रहे मजदूर ओमप्रकाश पिता सीताराम यादव उम्र 43 साल नि. सुन्दर नगर इन्दौर की अज्ञात आरोपियो द्वारा चाकुओ से गोदकर हत्या कर दी गई थी । शुभम की हत्या के आऱोपियो रवि व कालू से सख्ती से पूछतांछ की गई तो उन्होने ओमप्रकाश की हत्या करना भी कबूलते हुए मौके पर ले जाकर घटना स्थल की तस्दीक कराई । आरोपियो द्वारा मृतक से रुपये छीनने के दौरान विरोध करने पर चाकुओ से गोदकर हत्या कर दी गई थी ।
            दिनांक 13/6/13 को आरोपियो रवि व कालू द्वारा अन्य साथी आकाश पिता हीरालाल पंचोरे नि. भागीरथपुरा के साथ मिलकर मालती वनस्पति के पास भागीरथपुरा मे आटो चालक अजय पिता कमलकिशोर ओझा नि. 791 गौरी नगर इन्दौर को चाकू मारकर 800 रु व मोबाईल लूट लिये गये थे । उक्त घटना भी आरोपियो द्वारा घटित करना स्वीकार किया गया है ।
इसी प्रकार दिनांक 16/7/13 को रेल्वे माल गोदाम के पास फैक्ट्री से काम कर घर जा रहे मजदूर प्रिन्स उर्फ हर्षित साहू पिता प्रदीप साहू नि. नई बस्ती भागीरथपुरा इन्दौर को भी आरोपी रवि, कालू, आकाश व गोलू अण्डा उर्फ पिस्सू उर्फ पवन पिता रमेशचन्द्र पटेल नि. भागीरथपुरा द्वारा चाकुओ से गम्भीर रुप से घायल कर एक मोबाईल व रुपये लूट लिये गये । उक्त घटना को भी आरोपियो द्वारा अंजाम देना स्वीकार किया गया ।
            दिनांक 28/7/13 को थाना सदर बाजार क्षेत्र मे अहिल्या आश्रम स्कूल के सामने एक सायकल सवार विशाल पिता रामपाल उम्र 18 साल नि0 145/05 लोकनायक नगर इंदौर को आरोपियों द्वारा गंभीर रुप से घायल कर हत्या करेने का प्रयास किया गया था । उक्त घटना भी आरोपियों द्वारा किया जाना स्वीकार किया हैं। इसी तरह से सदर बाजर थाना क्षेत्र मे ही व्हीआईपी रोड अहिल्या आश्रम के सामने फरियादी भुवन पिता साईमन्ड डेविड नि0 स्कीम न0 78 ब्लाक एल मकान न0 02 को चाकू मारकर घायल किया था तथा थाना सदर बाजार क्षेत्र मे ही फरियादी राजेश पिता सुखदेव वर्मा नि0 द्रुर्गा माता मंदिर के पास जुना रसाला इदौर को चाकू मारकर उपरोक्त आरोपियो द्वारा घायल किया गया था उक्त दौनो अपराध भी आरोपियो द्वारा ही घटित किये गये थे।
थाना बाणगंगा मे दि0 07/07/13 को फरियादी देवेन्द्र बरेले पिता हीरालाल बरेले उम्र 35 साल नि0 190/4 भागीरथपुरा बौरासी वाली गली इंदौर को सेन्ट्रल बैक के सामने मालती वनस्पती के पास भागीरथपुरा  अज्ञात आरोपीगणो द्वारा  मारपीट कर चाकू से घायल किया गया था । इसी प्रकार फरियादी अमरदीप पिता चेतराम यादव उम्र 35 साल नि0 354 भागीरथपुरा इंदौर को रेल्वे माल गोदाम के पास पोलो ग्राउन्ड मे अज्ञात आरोपीगणो द्वारा चाकू मारकर घायल किया गया था । उत्त दौनो घटनायें भी आरोपीगण द्वारा किया जाना स्वीकार किया गया है ।

इस उल्लेखनीय सफलता मे थाना प्रभारी बाणगंगा , निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, उनि0 आर.एल. मिश्रा, सउनि0 जगदीश मालवीय, सउनि0 के.के.मिश्रा, प्रआऱ0 राजकुमार एवं प्रकाश व आर0 घनश्याम, जितेन्द्र, संतोष, राममिलन, उदयभान, नागेन्द्र का विशेष योगदान है । जिन्हे पुरुस्कृत किया जा रहा है । 

No comments:

Post a Comment