Saturday, August 17, 2013

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में वृृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन




इन्दौर - दिनांक 17 अगस्त 2013- पुलिस ट्रेनिंग महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण की श्रृंखला के दूसरे चरण मे महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा फायनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड इंदौर की शाखा के कर्मचारियों द्वारा, पुलिस ट्रेनिंग महाविद्याालय इंदौर के प्रागंण मे दिनांक 17 अगस्त 2013 में कॉर्पोरेट सोसियल रेंसपोन्सेबिलिटी के अंतर्गत हर वर्ष की भांती इस वर्ष के वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिन्द्रा फायनेंश के रीजनल मैनेजर (ऑपरेशन) श्री विनोद जैन, रीजनल मैनेजर (एचआर) श्रीमती अंकिता जैन, ऐरिया बिजनिस हैड श्री सिपु, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्री राजेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह, उपपुलिस अधीक्षक श्री डेनियल जोशिफ, श्री आर एस रंघुवशी, सुश्री कमलेश, सुश्री निशा रेड्‌डी, श्री रंजीत सिंह देवके एवं महिन्द्रा फायनेंश की टीम आदि उपस्थित थे।
प्रथम चरण के पीटीसी के स्टाफ द्वारा 500 पौधे और द्वितीय चरण में महिन्द्रा फायनेंश की ओर से 900 पौधे का वृक्षारोपण किया गया। जिसमें पर्यावरण उपयोगी एवं छायादार पौधोंका वृक्षारोपरण किया गया। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में एवं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु महिन्द्रा फायनेंश के कर्मचारियों एवं ट्रेनिंग सेंटर के सभी प्रशिक्षकों द्वारा योगदान दिया गया। महिन्द्रा फायनेंश के इस सामाजिक दायित्व के तहत सपूर्ण मध्यप्रदेश में लगभग 9000 पौधों का वृक्षारोपण किया गया है। जिसमे 900 पौधों का योगदान इंदौर शाखा द्वारा दिया गया। 

No comments:

Post a Comment