इन्दौर - दिनांक 21 अगस्त 2013- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि कल दिनांक 20 अगस्त 2013 को पलासिया थाना क्षैत्रांतर्गत फरियादी श्री पी.एन. जोशी उम्र करीबन 81 वर्ष निवासी 03 गुलमोहर कॉलोनी इंदौर के आवास में चोरी हो गयी थी। उक्त आवास में फरियादी श्री पी.एन. जोशी पिता श्री नीलकंठ जोशी (81) अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। इसी स्थान पर फरियादी श्री पी.एन. जोशी का नौकर देवबहादुर थापा पिता लोकबहादुर थापा (32) भी अपनी पत्नी तथा बच्चो के साथ रहता है। फरियादी द्वारा अपनी रिपोर्ट में नौकर देवबहादुर थापा पर ही शक जाहिर किया गया था, जिस पर से थाना पलासिया पर धारा 381 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर (पूर्व जोन-2) श्री रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्री एस.एम.जैदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया श्री शिवपाल सिंह कुशवाह व उनकी टीम के उपनिरीक्षक के.एन. शर्मा, सउनि रघुवंशी, आरक्षक जीशान तथा हरीश द्वारा संदेही नौकर देवबहादुर थापा को पकड़कर पूछताछ की गयी तो वह चोरी के संबंध में मना करता रहा। काफी प्रयासों तथा सतत पूछताछ पर वह टूट गया तथा उसने चोरी करना स्वीकार किया। चुराया गया मश्रुका कीमती करीबन 4 लाख का जिसमें सोने का 01 हार, 01 मंगलसूत्र, चैन, हीरे के 01 जोड़ी टॉप्स, सोने के 03 जोड़ी कान के टॉप्स, 01 जोड़ी नथ, 02 जोड़ी कान की बाली, अंगूठी, साड़ी क्लिप, चांदी की अंगूठी नग सहित, पायजेब आदि पुलिस पलासिया द्वारा संदेही नौकर देवबहादुर थापा के घर से बरामद किया गया।
उपरोक्त आरोपी देवबहादुर थापा फरियादी के यहॉ करीबन 13 साल से नौकरी कर रहा था। उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त मश्रुका बरामद किया गया तथा आरोपी से पूछताछ जारी है।
No comments:
Post a Comment