Saturday, July 6, 2013

पुलिस संचार विद्यालय का दीक्षांत समारोह 2013











इन्दौर -दिनांक 06 जुलाई 2013- दिनांक 6.7.2013 को प्रातः 11 बजे पुलिस संचार विद्यालय, इंदौर का दीक्षांत समारोह श्री अन्वेष मंगलम, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार), महोदय के मुखय आतिथ्य में एसजीआईटीएस, इंदौर के सभागृह में संपादित हुआ । इस समारोह में विशेष अथिति के रूप में श्री एस.एस. भदौरिया, निदेशक, एसजीआईटीएस, इंदौर, डॉ. आशा माथुर, पुलिस महानिरीक्षक, महिला अपराध, इंदौर एवं  श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक, विसबल, इंदौर भी उपस्थित थे । 
पुलिस संचार विद्यालय इंदौर के निदेशक श्री वरूण कपूर ने बताया कि इस समारोह के शुभारम्भ में एरिना एनिमेशन इंदौर के माध्यम से, पुलिस संचार विद्यालय की कार्यप्रणाली पर बनाई गई लघु फिल्म दिखाई गई । इस हाईटेक प्रस्तुति को सभी ने सराहा व संस्था की गतिविधियों को प्रस्तुत करने की इस नई तकनीक ने उपस्थितजनों का दिल जीत लिया। 
पुलिस संचार विद्यालय इंदौर में संपादित बुनियादी रेडियो ऑपरेटर एवं बुनियादी रेडियो तकनीशियन के 141 प्रशिक्षुओं को माननीय अति. पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) द्वारा पदीय कर्तव्यों केनिर्वहन के प्रति शपथ दिलाई गई ।
पुलिस संचार विद्यालय के निदेशक श्री वरूण कपूर ने अपने उद्‌बोधन में संस्था का परिचय दिया एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया । साथ ही इकाई द्वारा विकसित एवं बीपीआरएंडडी नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित ''दूरसंचार वर्कशॉप मैन्युअल- जिज्ञासा'' पुस्तक का विमोचन भी मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया । यह पुस्तक तकनीकी शाखा के कर्मियों को उपकरणों के संचालन, सुधार व उपयोग के बारे में एवं प्रदेश भर में एकरूपता के साथ प्रायोगिक अभ्यास करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी । 
मुखय अतिथि के रूप में पधारे श्री अन्वेष मंगलम, अति. पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) मध्यप्रदेश ने अपने उद्‌बोधन में सभी नव आरक्षकों एवं नव प्रधान आरक्षकों को आर्शीवचन देते हुए उन्हें मार्गदर्शन दिया कि जीवन में सीखना कभी खत्म नहीं होता, और सीखने  के  लिये हमेशा तत्पर रहे व उसकी निरंतरता बनाए रखें। दूरसंचार के क्षेत्र में होने वाले तेज बदलाव से अपने आप को अद्यतन रखें तभी आपकी व विभाग की प्रासंगिकता बनी रह सकती है । नव प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्हें संदेश दिया कि टेलिफोन /वायरलैसएटीकेट्‌स सीखना होगा, बातचीत का रवैया मृदुल होना चाहिये, अपनी व्यावसायिक दक्षता को हमेशा बढ़ाते रहे व जनता के बीच कार्य करते समय सहनशील बने रहे । उनके द्वारा संस्था के निदेशक एवं पूरे स्टॉफ को भी शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई । 
विशेष अतिथि के रूप में श्री एस.एस.भदौरिया, निदेशक जीएसटीआईएस इंदौर ने अपने उद्‌बोधन में नव प्रशिक्षुओं को संदेश दिया कि प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई बातों को अपने जीवन में उतारे व उसमें निरंतरता बनाये रखे । 
पुलिस संचार विद्यालय के निदेशक श्री वरूण कपूर ने बताया कि संस्था के लिए लघु फिल्म तैयार करने में एरिना एनिमेशन के डायरेक्टर श्री संजय खिमसेरा एवं उनकी टीम द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया, इकाई की वेब-साईट तैयार करने में एसजीएआईटीएस के प्रोफेसर श्री राजेश धाकड़ एवं उनकी टीम एवं एसबीआई प्रशि. संस्था इंदौर के प्रबंधक श्री रमेश रामनानी, एवं श्री गोविंद शर्मा, एडीपीओ इंदौर श्री संजीव पाण्डे द्वारा सायबर प्रशिक्षुओं के कोर्सेज में अह्‌म योगदान दिया गया । इन सभी को माननीय अति. पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। साथ ही पुलिस संचारविद्यालय में वर्ष 2012-2013 की अवधि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को माननीय अति. पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप उपहार प्रदान किये गये। 
बुनियादी प्रशिक्षण कोर्सेज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं जिसमें बीआरओ कोर्स क्र. 54 में प्रथम स्थान पर रही नव आरक्षक(रेडियो) सुनीता टेकाम, द्वितीय स्थान पर रहे नव आर. (रेडियो) अभिलाष सिंह, बीआरओ कोर्स क्र. 55 में प्रथम स्थान पर रहे नव आरक्षक(रेडियो) सत्यपाल डोनेरिया, द्वितीय स्थान पर रहे नव आर (रेडियो) राकेश खन्ना, एवं बी.आर.टी. कोर्स में प्रथम स्थान पर रहे नव प्रधान आरक्षक (रेडियो) इंद्रजीत प्रजापति को पुरस्कृत किया गया ।
पुलिस संचार विद्यालय के निदेशक श्री वरूण कपूर ने अंत में बताया कि कार्यक्रम में माननीय अति. पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) ने इस दीक्षांत समारोह में पधारकर प्रशिक्षण संस्था के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, नव-प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्द्धन किया । भविष्य में पुलिस संचार विद्यालय में आने वाले प्रशिक्षुओं को और भी बेहतर सुविधाओं के साथ प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु कार्य-योजना की जानकारी माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) को दी गई । 

No comments:

Post a Comment