Saturday, May 18, 2013

वाहन चैकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक चोर देशी कट्‌टा व दो जिन्दा कारतूस सहित गिरफतार



इन्दौर -दिनांक 18 मई 2013- पिछले दिनों थाना पलासिया क्षेत्र से वाहन चोरी की घटनाऐं हो रही थीं जिस पर नियंत्रण करने व वाहन चोरों को गिरफतार करने के निर्देद्गा पुलिस अधीक्षक श्री ओ0पी0त्रिपाठी के द्वारा थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक प्रदीप सिंह राणावत को दिये गये थे। दिनांक 17.05.13 को थाना प्रभारी पलासिया प्रदीप सिह राणावत के द्वारा थाना स्टाफ उपनिरीक्षक के.एन.शर्मा ,उनि वाय.एस.सेंगर, सउनि बी.एस.रघुवंशी , प्रआर दिनेश, सुभाष, आर. तेजराम, जीशन, हरीश, उमाशकर व अन्य स्टाफ के साथ साकेत नगर चौराहा पर बडी ही सखती के साथ वाहन चैकिंग की जा रही थी चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर नाम पता पूंछा जिसने अपना नाम सोमेश पिता दिनेश नागल निवासी शेरपुर इटावा हाल रामकृष्णबाग कालौनी इंदौर का होना बताया। जिसकी तलाशी ली गई तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्‌टा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये जिसको मौके पर ही गिरफतार किया गया व मोटरसाइकिल के कागजात मांगने पर उसके द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की होना स्वीकार किया गया। आरोपी  से सखती से पूंछतांछ करने पर उसके द्वारा 4 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया व उसके द्वारा बताया गया कि वह मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद उनको पार्किग में खडी करता था मोटरसाइकिल बेचने का सौदा होने पर वह पार्किग से गाडी उठाकर बेचता था आरोपी के विरूद्व थाना पलासिया में अप.क्रमांक 394/13 धारा 25/27 आर्म्स का प्रकरण पंजीवद्व किया जाकर  मान्‌नीय न्याया. पेश किया गया ।
आरोपी का पी0आर0 लिया जाकर उससे और भी वाहन चोरी के मामलों में पूंछतांछ किया जाना है। आरोपी के संबंध में इटावा व ग्वालियर से भी जानकारी ली जा रही है, उक्त आरोपी पूर्व में थाना विजयनगर में भी वाहन चोरी के मामले में गिरफतार हुआ है। आरोपी से पूंछतांछ की जा रही है जिससे और भी वाहन चोरी के मामलों का खुलासा होने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment