इन्दौर -दिनांक 06 अप्रेल 2013- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा बताया गया कि पूर्व में पासपोर्ट के लिये आवेदन देने पर आवेदक को उसका पासपोर्ट किस स्टेज पर यह पता नही चल पाता था तथा उसे यह जानने के लिये बार-बार एसपी ऑफिस या भोपाल जाना पड़ता था। इंदौर पुलिस द्वारा एक सॉफ्टवेयर जनरेट किया गया है, जिसमें आवेदक का पासपोर्ट किस स्टेज पर है, इस संबंध में उसे समय-समय पर उसके मोबाईल पर कुल 4 एसएमएस प्राप्त होगें।
पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि आवेदक का पासपोर्ट संबंधी आवेदन प्राप्त होने पर तथा उसे नेट पर अपलोड करते ही आवेदक को पहला एसएमएस प्राप्त होगा, आवेदक की फाईल जब पुलिस वेरीफीकेशन के लिये भेजी जायेगी तो पुनः एसएमएस प्राप्त होगा, पुलिस वेरीफीकेशन के बाद जब फाईल एसपी ऑफिस को प्राप्त होगी तो पुनः एसएमएस प्राप्त होगा तथा अंत में जब फाईल भोपाल भेजी जायेगी तो पुनः एसएमएस प्राप्त होगा। इस प्रकार कुल 04 स्टेज पर उसे एसएमएस प्राप्त होगे, इससे यह सुविधा रहेगी की आवेदक को यह पता रहेगा कि उसकी फाईल किस स्टेज पर हैतथा एसपी ऑफिस में भी यह जानकारी रहेगी कि किस थाने पर कितनी पासपोर्ट फाईल पेंडिंग है। जिसकी मानिटरिंग की जाकर इस प्रकिया को पारदर्शी तथा त्वरित किया जा सकेगा। आवेदक द्वारा एसएमएस नही देख पाने पर इंदौर पुलिस की वेबसाईट www.indorepolice.org पर भी पासपोर्ट का स्टेटस पता किया जा सकता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस, पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय क्राईम ब्रांच श्री मनोज कुमार राय, श्री जितेन्द्र सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment