Wednesday, April 10, 2013

चेटी चण्डिका जुलूस यातायात व्यवस्था


इन्दौर -दिनांक 10 अप्रेल 2013- दिनांक 11.04.2013 को चेटी चण्डिका जुलूस शाम 4 बजे से छत्रीबाग से प्रारंभ होगा। इस जुलूस का मार्ग छत्रीबाग, नरसिंह बाजार, सीतलामाता बाजार, खजूरी बाजार, राजवाडा, यशवंत रोड चौराहा, पंढरीनाथ, हरसिद्धी, मोती तबेला, हेमू कालोनी, शिकार पुर धर्मशाला, संत कंवरराम ब्रिज होते हुये सिन्धी कालोनी स्थित साधु वासवानी उद्यान पर समाप्त होगा । जुलूस में आवश्यकतानुसार निम्नानुसार डायवर्शन रहेगाः-
1. जब जूलुस नरसिंह बाजार, राजवाडा अथवा यशवंत चौराहे पर रहेगा तब भारी वाहनों का डायवर्शन   राजमोहल्ला एवं संजय सेतू, मृगनयनी से होगा । 
2. जब जुलूस गोरा कुण्ड से खजुरी बाजार पर रहेगा तब डायवर्शन बडा गणपति टोरी कार्नर से रहेगा । 
3. जब जुलूस मच्छी बाजार, हरसिद्धी पर रहेगा तब यशवंत चौराहे एवं कलेक्ट्रेड से डायवर्शन रहेगा ।

No comments:

Post a Comment