Monday, April 1, 2013

यातायात पुलिस के 07 दिवसीय विशेष अभियान का शुभारंभ

इन्दौर -दिनांक 01 अप्रेल 2013- दिनांक 01.04.2013 के प्रातः 10 बजे मालवीय पेट्रोल पंप चौराहे पर ग्रामीण क्षेत्रों के वाहनों के पीछे रिफलेक्टर लाईट/साईन लगाने हेतु वोडाफोन के सहयोग से इन्दौर शहर के 4 स्थानों (छावनी, अनाजमण्डी, एयरपोर्ट से आने वाले मार्ग एवं आसाराम बापू चौराहे) पर दिनांक 01 अप्रैल 2013 से सात दिवसीय विशेष अभियान आरंभ किया गया, जिसकी शुरूआत श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन इन्दौर द्वारा की गई, तथा इस दौरान शहर के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस, पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी, सुश्री अंजना तिवारी एवं यातायात के अधिकारियों के साथ-साथ वोडाफोन से श्री आशीष चन्द्रा, रिजनल हेड, पकंज कुमार, एव्हीपी (मार्केटिंग) एच.एन. गुरू प्रमुख सलाहकार म.प्र., छत्तीसगढ़ एवं सोहेल सिद्धकी उपस्थित रहें। श्री माहेश्वरी जी ने वाहनों के पीछे रिफेक्टर साईन की उपयोगिता उसकी दुर्घटनाओं के कारणों में अहम भूमिका को बताते हुये अभियान का शुभारंभ कियागया, जिसमें आज दिनांक 01.04.2013 को लगभग 1223 वाहनों पर निःशुल्क रिफलेक्टर साईन लगाये गये।

No comments:

Post a Comment