Friday, March 15, 2013

क्राईम ब्रांच द्वारा फिर लाखों की ब्राउन शुगर मादक पदार्थ जप्त

इन्दौर -दिनांक 15 मार्च 2013- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में मादक पदार्थो की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक अपराध एस. आर. यादव के निर्देशन में सउनि नाथूराम दुबे की टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति उज्जैन से बस द्वारा बडी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर जुनी इंदौर थाना क्षैत्र में ब्राउन शुगर की डिलेवरी देने आ रहा है। इस पर टीम द्वारा जुनीइंदौर क्षैत्र में मुखबिर के साथ जुनीइंदौर पुलिस के साथ निगरानी रखी गई । मुखबिर द्वारा बताये व्यक्ति के दिखने पर नजर रखी गई तो थाना जुनीइंदोैर क्षैत्र में दो व्यक्तियों से माल का आदान-प्रदान करने लगा । जुनीइंदौर पुलिस कि मद्‌द से तीनों व्यक्तियों को पकडा गया  नाम पता पुछते 1. मकबूल पिता याकूब खान 45 साल नि 11 नगारची बाखल थाना खाराकुंआ उज्जैनका बताया 2. संतोष उर्फ अंतरू पिता परसराम ंिसंधी 45 साल नि 5/1 जोशी कालोनी थाना जुनीइंदौर तथा 3. रसीद पिता मोह अब्बास मुसलमान नि कालीपुलिया के पास आजाद नगर का बताया। संपूर्ण वैधानिक प्रकिया पूर्ण कर जामा तलाशी ली गई तो तीनो की जेबों से कुल 110 ग्राम ब्राउनशुगर जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रूपये की मिली एवं मकबुल की जैब से 8850 रू नगदी माल बिक्री के एवं दो मोबाईल तथा रसीद व संतोष व रसीद से एक-एक मौबाईल मिला । जुनीइंदौर पुलिस द्वारा संपूर्ण वैधानिक प्रकिया के बाद जप्ती गिरफ्‌तारी की गई है एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना जुनीइंदौर ले गये ।
           उज्जैन से पता करते मुखय आरोपी मकबूल खान कुखयात तस्कर होकर पूर्व में भी 03 बार एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्‌तार होकर न्यायालय से सजा पा चुका है तथा मारपीट के भी उसके उपर दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं । 
            उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. अवधेश अवस्थी चंदरसिंह, आरक्षक रणवीरसिंह, बसीर खान, जितेन्द्र सेन, अजीत यादव, सुनिल बिसेन का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment