Friday, March 8, 2013

क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा आधा दर्जन अवैध हथियार एवं कारतुस पकडे सिकलिगर एवं सिकलिगर से अवैध हथियार खरीदने वाले कुखयात बदमाश पकडाये



इन्दौर -दिनांक 08 मार्च 2013- पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष द्वारा शहर में गोली चालन से हो रही हत्या के अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय क्राईम ब्रांच श्री मनोज राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह से अवैध हथियारो को बेचने एवं खरीदने वालो की धर पकड करने हेतु निर्देशित किया गया था। उनको मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की खरगोन तरफ से एक सिकलिगर आज रात्री में इन्दौर आकर अवेैध हथियार की डिलेवरी करने आने वाला हैं। उनके द्वारा उपुअ अपराध श्री अजीम खान एवं श्री एस आर यादव के नेतृत्व में टीम प्रभारी उनि आमोद सिंह राठौर एवं कैलाश पाटीदार को टीम सहित नाकाबन्दी हेतु लगाया गया क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा नवलखा बस स्टेण्ड पर एक संदिग्ध को पकडा एवं नाम पता पूछने पर तूफान सिंह पिता रतन सिंह सिकलिगर (35) निवासी सिनगुर थाना गोगावं जिला खरगोन बताया उसके कब्जे से 3 देशी पिस्टल उन्नत क्वालीटी की एवं 1 कारतुस 32 बोर पिस्टल का तथा 1 देशी कट्‌टा 32 बोर का मिला। कडी पछताछ करनेपर उसने यह पिस्टल इन्दौर में इमरान खान निवासी मोती तबेला वाले को देने आना बताया और पूर्व में भी इमरान तथा जीतेन्द्र उर्फ जीतू को 1-1 पिस्टल देना बताया टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुये इमरान पिता शराफत खान (27) नि 1/1 मोती तबेला तथा जीतेन्द्र उर्फ जीतू पिता मोहन लाल गौड (30) नि. 26 आलापुरा जूनी इन्दौर को पकडकर उनके कब्जे से भी  एक -एक देशी पिस्टल पकडी गई इस प्रकार कुल  5 देशी पिस्टल एवं 1 कारतुस व 1 देशी कट्‌टा पकड़ा गया। इन पिस्टलो को स्वयं आरोपी तूफान सिंह सिकलिगर द्वारा बनाया गया है। पकडे गये अवेैध हथियारो सहित तीनो आरोपीयों को थाना संयोगितागंज को अग्रिम कार्यावाही हेतु सोैपा गया हैं । आरोपी इमरान एवं जीतेन्द्र उर्फ जीतू पर पूर्व में भी शहर के कई थानो पर अपराध पंजीबद्व हैं आरोपी थाना रावजीबाजर के कुखयात बदमाश हैं। आरोपीयो से पूछताछ जारी है, और कई अवेैध अथियार बरामद होने की संभावना हैं।
          इस कार्यवाही में सउनि भारत सिंह यादव सउनि गणेश राम सोलंकी, प्रआर राजकुमार, प्रआर,तेजसिंह यादव,आर सुरेश मिश्रा, विजय मिश्रा, संदीप यादव एवं योगेश की अहम भूमीका रही हैं ।

No comments:

Post a Comment