इन्दौर -दिनांक 29 मार्च 2013- डीआईजी इंदौर श्री राकेशगुप्ता ने बताया कि शहर में बढ़ती हुयी बैग छीनने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक पद्गिचम शहर श्री अनिल सिंह कुशवाह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेशकुमार सिंह के मार्गदशन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा आर.एस. घुरैया द्वारा एक सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें संदेह के आधार पर आज अन्नपूर्णा पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन लड़को को ब्लैक कलर की पेशन मोटरसायकल पर जाते हुये गोपुर चौराहा पर रोका तो उपरोक्त तीनो युवक संदिग्ध लगे जिनसे पूछताछ करने पर पुलिस को बरगलाने की कोशिशकरने लगे। जिनसे सखती से पूछताछ करने पर इनमें से एक लड़के ने अपने साथियों के साथ दिनांक 20 मार्च 2013 को जागृति गिफ्ट शॉप वैशाली नगर से एक महिला से बैग छीनना स्वीकार किया, जिसमें सेमसंग कंपनी का एक मोबाईल फोन व नगदी 1000 रूपयें मिले थे। विस्तृत पूछताछ करने पर इन्होने वैद्गााली नगर इंदौर सेदिनांक 13 मार्च 2013 को एक और लेडिस पर्स जो पॉलिथीन मे रखा था लेना बताया जिसमें नगदी 500 रूपयें एवं सोनी इरिक्द्गान कंपनी का मोबाईल फोन मिला था।
आरोपियों ने लगभग आठ वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया है, एक दो बार पैसा कम होने के कारण रिपोर्ट नही की गयी। उक्त युवको मे मुखय आरोपी अजय पिता विजय अग्रवाल (19) निवासी 596बी स्कीम नं 71 गुमास्ता नगर का है। जो कि गिरोह का सरगना है, अपने साथी तन्मय दांगे पिता दिलीप उर्फ संजय दांगे निवासी 22 सिरपुर धार रोड़ इंदौर के साथ मिलकर उसने पेशन प्लस मोटरसायकल नं. एमपी-09/एमडी/2598 पर बैठकर अक्सर वारदात करना बताया है, जिसमें इनके साथी शिवा उर्फ शिब्बू पिता प्रकाद्गा राव (20) निवासी सरकारी स्कूल के पास सिरपुर एवं मोन्टू उर्फ विजय पिता राजेन्द्र सिंह निवासी 156 बजरंग नगर सिरपुर भी साथ में रहे है। जो अलग-अलग वारदातों मे साथ में रहे है।
आरोपियान अधिकतर वैद्गााली नगर, गौपुर कॉलोनी, चाणक्यपुरी चौराहा के आसपास वारदात के फिराक में रहते थे, जब भी कोई महिला पैदल बैग लेकर जाती दिखती तब ये ताक में रहते और तेज मोटरसायकल चलाकर उसके पास से बैग छीन लेते।आरोपी शातिर किस्म के है, जिनसे पूछताछ जारी है, इनसे और भी प्रकरणो का खुलासा होने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment