इन्दौर दिनांक 22 मार्च 2013 - इंदौर शहर में वाहन चोरी एवं मोबाईल छीनने की घटनाओ की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस, ने अति पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री मनोज कुमार राय, जितेन्द्र सिंह को निर्देद्गिात किया, इस संबध मे क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री एस. आर. यादव ने एक टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर से सूचना मिली की तुकोगज थाना क्षेत्र में रात को एक व्यक्ति को चाकु मार कर 01 मोबाईल लूटा था वो लडके व्हाय एन रोड पर दिखे हैं, इस पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उस क्षेत्र में बताये हुलीये के आधार पर दो संदिग्घो को मोटर सायकल पर जाते हुए पकडा पूछताछ करने पर अपना नाम 1. यश पिता कमल सिसोदिया निवासी गणेश नगर खण्डवा नाका इन्दौर एवं 2. महेन्द्र पिता बीर बहादुर रावल (नेपाली) निवासी रामबाग मस्जिद थाना सदर बाजार इन्दौर बताया। मोटर साईकल के बारे में बताया कि उक्त मोटर साईकल दिनांक 14/3/13 को भवरकुआ क्षेत्र से चुराई हैं। सखती से पूछताछकरने पर कुल छः मोटरसाईकल, 01 स्कुटर एवं 01 मोपेड चोरी करना बताया इस पर से क्राईम ब्रांच द्वारा चोरी किये गये कुल 8 वाहन एंव 2 मोबाईल बरामद किये गये ।
पूछताछ पर दोनो ने बताया की हम दोनो मोटरसाईकल चोरी कर के रात के समय लूट की वारदात करते थ,े जिसमें कुछ दिन पहले अभय प्रशाल के सामने 1 लडके को चाकू मार कर मोबाईल छीना था, इसी प्रकार विजय नगर क्षेत्र से रात के समय चाकू दिखाकर 2 व्यक्तियो से बरफानीधाम व भमोरी से 1-1 मोबाईल छीने थे जिस पर शहर के विभिन्न थानो पर अपराध पंजीबद्व हैे।
आरोपीयो को थाना तुकोगंज को अग्रिम कार्यवाही हेतु मय पकडे गये वाहनो एवं मोबाईलो के दिया गया।
आरोपी को पकडने में टीम के सदस्यो मे उनि आमोद सिंह राठोर , सउनि गणेश राम सोलंकी, प्रआर नरेन्द्र गोर, आर. विनोद शर्मा, जितेन्द्र सिंह परमार, मनीष तिवारी, देवेन्द्र परिहार, भगवान सिंह, प्रशान्त श्रीवंश, संतोष सेंगर,भीम सिंह, विशाल दीक्षित एवं विष्णु मीणा का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment