Thursday, March 28, 2013

जुऑ खेलते हुए 46 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 28 मार्च 2013- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2013 को मुखबिर से मिलीसूचना के आधार पर विनोद गारमेन्ट्‌स के पीछे मालवामील से ताद्गा पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिले मुकेश पिता यदुलाल, वसीम पिता अकरम, अखलेश पिता जगदीश, जितेन्द्र पिता लालचन्द्र, मुकेश पिता बाबूलाल, जगदीश पिता ब्रजमोहन, गोविंद, रमेश, योगेश, पंकज, अजय पिता शिव प्रसाद, राजकुमार, विजय पिता जगदीश, जीतू उर्फ लाबा पिता बाबूलाल, संजय, जितेन्द्र, जतेन्द्र, योगेश, दिलीप, पप्पू उर्फ राकेश, रिंकू, राकेश पिता शिवरतन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 27 हजार 920 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।   
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2013 को 12.50 बजे रिंग रोड ब्रिज के पास कोहिनूर कॉलोनी से ताद्गा पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिले इदरिश ,रशीद, मोह0 हुसैन, वाहिद खान, जाकिर , मोह0 हनीफ, इक्का , इमरान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2013 को 11.40 बजे श्रीकृष्ण कॉलोनी से ताद्गा पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिले विकास, प्रदीप, बंटी, अजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से 06 हजार 160 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।    
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2013 को 02.10 बजे आद्गाोक भाट के घर के सामने भाट मोहल्ला से ताद्गा पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिले आशीष पिता कन्हैयालाल, रणजीत पिता राजेन्द्र, संजू पिता रमेश, सुनिल उर्फ बाबू पिता रमेश भटट को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 हजार 140 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।   
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2013 को 15.15 बजे यसारदव मोह. महू से ताद्गा पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिले लेखराज पिता जयप्रकाश, गुडडू पिता सेवालाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2010 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।          
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2013 को 21.20 बजे रोनाल्ड  कंपनी के पीछे आम्रपाल कम्पा. से ताद्गा पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिले चन्द्रीका प्रसाद पिता श्यामलाल कोरी, घनश्याम पिता बालकिशन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1130 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।        
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार करइनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment