इन्दौर -दिनांक 31 मार्च 2013- ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में प्रवेश करने वालें वाहनों (टेक्ट्रर, ट्राली, जीप आदि) में देखा जा रहा है कि वाहन के पीछे की ओर रिफलेक्टर लाईट/साईन नही लगे होते है, जिसे पीछे से आने वाले वाहनों को स्थिति स्पष्ट हो पाती है, और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसी तारतम्य में यातायात पुलिस वोडाफोन के सहयोग से इन्दौर शहर के 4 स्थानों (छावनी, अनाजमण्डी, एयरपोर्ट से आने वाले मार्ग एवं आसाराम बापू चौराहे) पर दिनांक 01 अप्रैल 2013 से सात दिवसीय विशेष अभियान चलाकर रेडियम के रिफलेक्टर/साईन के स्टीकर वाहनों पर निःशुल्क लगाये जायेगें।
No comments:
Post a Comment