Friday, January 4, 2013

आरएसएस का स्वयं सेवक एकत्रीकरण कार्यक्रम


इन्दौर -दिनांक 04 जनवरी 2013-दिनांक 06.01.13 को सुपर कॉरीडोर पर इम्फोसेस कम्पनी एवं टी सी एस के ग्राउन्ड पर आर एस एस का स्वयं सेवक एकत्रीकरण कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक है कार्यक्रम में लगभग दो लाख आर एस एस के स्वयं सेवक के सम्मिलित होने की संभावना है। कार्यक्रम में इन्दौर के बाहर से आने वाले मार्गों की बसों की संखया एवं मार्ग संखया की जानकारी निम्नानुसार है -
1. उज्जैन की ओर से सांवेर होते हुए लगभग 400 बसें 
2. जिला देवास, शाजापुर, कन्नोद की ओर से आने वाली लाभगंगा गार्डन होते हुए 295 बसें 
3. जिला बड़वानी, खरगोन, अलीराजपुर राउ बायपास होते हुए  200 बसें 
4. धार, बदनावर, बेटमा, पीथमपुर, एकेवीएन रोड़ से होते हुए 100 बसें 
5. देपालपुर, बड़नगर, नागदा, रतलाम, जावरा, पेटलावद, मंदसौर, नीमच बुढ़ानिया फाटा होते हुए लगभग 300 बसें 
6. खण्डवा, बुरहानपुर, तेजाजीनगर होते हुए महूनाका, बड़ा गणपति 150 बसें 
7. जिला इन्दौर, टाटा स्टील, छोटा बांगड़दा होते हुए  190 बस एवं छोटे वाहन 
8. इन्दौर जिले के टाटा स्टील, छोटा बांगड़दा होते हुए लगभग 3000 दोपहिया एवं 3000 प्रायवेट चार पहिया 
               इन्दौर की ओर आने वाले लगभग सभी मार्ग जो सुपर कॉरीडोर की ओर जाते हैं प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक स्वयं सेवकों के वाहन एवं इन्दौर के समाज के वाहन 12:30 से 1:30 बजे तक उपरोक्त मार्गों पर आवागमन करेगें एवं वापसी समय 3:30 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद इसी मार्ग से वापस जावेगें।
               एयरपोर्ट जाने एवं आने वालों से अनुरोध है कि कृपया असुविधा से बचने के लिये समय से एक घंटा पूर्व एयरपोर्ट के लिए निकलें तथा पूर्वी क्षेत्र से एयरपोर्ट आने के लिये विजय नगर सयाजी चौराहा, एम-10 रोड होते हुये भौरासला चौराहा होते हुये सुपर कॉरीडोर से होकर पहुचा जा सकता है तथा शहर के पद्गिचम क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने के लिये मरीमाता चौराहा, लक्ष्मीबाई प्रतिमा होते हुये पुलिस रेडियो स्कूल के सामने से पल्लव नगर, लोक नायक नगर एवं अविन्तका नगर होते हुये एरोड्रम थाने के पास से एयरपोर्ट जा सकते है । आम जनता से अनुरोध है कि कृपया अत्यावद्गयक होने पर ही इन मार्गों का उपयोग करें। किसी भी प्रकार की परेद्गाानी होने पर पर 9479993379 एवं 9479993724 पर सम्पर्क कर सकते है । 

No comments:

Post a Comment