इन्दौर -दिनांक 19 जनवरी 2013- इंदौर शहर में बढते चार पहिया वाहन चोरी के अपराधों के संबध में प्रभारी उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह को निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय द्वारा इस बाबत निरीक्षक जयंत सिंह राठैार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमें सउनि बिजेन्द्र सिंह जाट की टीम को निर्देशित कर इन वारदातों पर प्रभावी अंकुश एवं कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
इस बीच अपराध शाखा की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में मारूति वेन और मारूति कार 800 सस्ते दामों में बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर क्राईम ब्रांच द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पतारसी की गई तो एक व्यक्ति को पकडा जिससे पूछताछ करते आरोपी ने अपना नाम सगीर खान पिता कदीर खान (44) नि नूरमहल पायगा ताजिद मसाजिद मज्जिद के पास थाना शाहजानाबाद भोपाल रहना बताया। आरोपी के कब्जे से मारूति वेन नंबर एमपी-09/एच/5272 एवं मारूति कार 800 नंबरएमपी-13/डब्लू /0446, कीमती 2 लाख की बरामद की गई एवं पूछताछ में उसने उक्त वाहनों की चोरी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र से चोरी करना बताया। जो थाना कोहैफिजा के अपराध क्रमांक 19/13 धारा 379 भादवि एवं अपराध क्रमांक 52/13 धारा 379 भादवि में चोरी गई है। उक्त आरोपी से अन्य चार पहिया वाहनों की चोरी के बारे में पूछताछ जारी है। आरोपी को मय दोनों चार पहिया वाहनो के अग्रीम कार्यवाही हेतु थाना परदेशीपुरा के सुपुर्द किया गया।
उक्त वाहन चोर को पकडने में सउनि बिजेन्द्र सिंह जाट, प्रआर रामअवतार दीक्षित, प्रआर महेश यादव, आर देवेन्द्र सिह परिहार, रमेश योगेश्वर, श्याम पटेल ,धर्मेन्द्र शर्र्मा विशाल दीक्षित का सराहनीय योगदान रहा है ।
No comments:
Post a Comment