Thursday, January 10, 2013

नकबजन चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 10 जनवरी 2013- पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष ने शहर में हो रही वाहन चोरी एवं नकबजनी की वारदातों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफतारी हेतु अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह को निर्देशित किया गया था। निर्देद्गाानुसार जयंतसिंह राठौर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।  
टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भंवरकुआ थाना क्षैत्र में दो पुराने नकबजन अलग-अलग मोटर सायकलों से घूम रहे है। इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पतारसी करते हुये घेराबंदी की गई तो दो अलग-अलग मोटर सायकलों पर दो व्यक्ति घूमते दिखे जिन्हें पकडकर नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. कल्लू उर्फ प्रकाश पिता देवीप्रसादसिंह निवासी सर्वहारा नगर इंदौर 2. गब्बर उर्फ शंकर पिता मानसिंह निवासी मूसाखेडी इंदौर बताया। आरोपियों के कब्जे से दो मोटर सायकल मिली जो टी.वी.एस. स्टारसिटी एवं हीरो होण्डा पेशन प्लस थी। पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने उक्त मोटर सायकलें थाना भंवरकुआं क्षैत्र से चोरी करना स्वीकारकिया। आरोपियों के पुराने अपराध नकबजनी ,लूट ,चोरी आदि के है ,आरोपियों से इस संबध में पूछताछ जारी है ,आरोपियों ने थाना मल्हारगंज ,अन्नपूर्णा में चोरी करना भी स्वीकार किया है। आरोपियों को मय चोरी की मोटर सायकलों के अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुआं के सुपुर्द किया गया । 
उक्त अपराधियों को पकडने में उप निरीक्षक राजेन्द्रसिंह, सउनि बिजेन्द्र जाट, प्र.आर. रामअवतार दीक्षित, अनिल सिलावट, आर. श्याम पटेल, धर्मेन्द्र शर्मा, रमेश योगेश्वर, इफ्तखार खान एवं ओंकार पाण्डे का सराहनीय योगदान रहा है ।

No comments:

Post a Comment