इन्दौर -दिनांक 21 दिसम्बर 2012- पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल, इंदौर में संचालित राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिसमें देशभर के 11 प्रदेशों के 25 अधिकारीगण ''साईबर क्राईम एंड इंवेस्टिगेशन कोर्स'' में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है, दिनांक 21.12.2012 को भारत सरकार के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन कार्यरत् भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल ( ब्म्त्ज्द्ध नई दिल्ली के निदेशक श्री ओमवीर सिंह एवं उनके सहयोगी सीनियर साईंटिफिक अधिकारी श्री सुब्रम्णयम बाबू द्वारा ''साईबर क्राईम सीन मैनेजमेंट'' विषय पर व्याखयान दिये गये। जिसमें कंप्यूटर फोरेंसिक एवं मोबाईल फोरेंसिक की बारीकियों के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को बताते हुए हार्ड-डिस्क की ईमेज बनाना, रेम की कॉपी करना, हेश वेल्यू जनरेट करने का थ्योरीटिकल एवं प्रेक्टिकल ज्ञान कराया गया। प्रशिक्षणार्थयिों ने रूचि लेते हुए उनसे काफी प्रश्न पूछे, इसके जवाब में उनके द्वारा साफ्टवेअर टूल्स उपलब्ध कराये गये व उसका प्रयोग करना भी सिखाया गया ।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अपराधों की रोकथाम एवं अनुसंधान में आधुनिक तकनीकीदृष्टि से इतना उत्कृष्ट है कि इंदौर जिले में कार्यरत् मैदानी अधिकारियों ने इसी जिज्ञासा में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिनमें पुलिस अधीक्षक (पश्चिम), श्री अनिल सिंह कुशवाह, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री ओ.पी.त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर की पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, सैनानी, 6ठीं वाहिनीं, विसबल श्री अशोक गोयल एवं अन्य स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे ।
पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर, जिनके प्रयासों से राष्ट्रीय स्तर के अधिकारी बुलाये गये थे, उनके द्वारा दोनों अधिकारियों का सम्मान स्वरूप आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment