इन्दौर -दिनांक 17 दिसम्बर 2012- राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण कार्यक्रम ''साईबर क्राईम एंड इंवेस्टिगेशन कोर्स'' दिनांक 17.12.2012 से 24.12.2012 की अवधि का शुभारंभ एवं ''प्रगति केन्द्र'' पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल, वीआईपी रोड़, का अनावरण आज दिनांक 17.12.2012 को श्री नंदन दुबे पुलिस महानिदेशक भोपाल के मुखय आतिथ्य में किया गया।
बीपीआरएंडडी द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु देशभर के 11 राज्यों क्रमशः महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, उत्तरा-खण्ड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर-प्रदेश, पंजाब एवं मध्यप्रदेश से आये उप निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 25 अधिकारियों का परिचय पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर के निदेशक श्री वरूण कपूर ने मुखय अतिथि श्री दुबे से कराया।
पुलिस महानिरीक्षक श्री कपूर ने संस्था की ओर से मुखय अतिथि श्री नंदन दुबे, विशेष अतिथि सेवा-निवृत्त अति. पुलिस महानिदेशक श्री वीरमानी, विशेष अतिथि श्री के.सी.वर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, आरएपीटीसी, श्रीमती अनुराधा शंकर, पुलिसमहानिरीक्षक, इंदौर श्री एम.एस. कंवर, पुलिस महानिरीक्षक (फायर) इंदौर एवं बाहर से आये अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के निदेशक श्री कपूर ने पीआरटीएस संस्था के इतिहास, विगत वर्षों में संस्था द्वारा लगातार की जा रही प्रगति एवं भविष्य की प्रशिक्षण संबंधी उन्नयन क्षमताओं के बारे में पावर पाईंट प्रजेण्टेशन के माध्यम से मुखय अतिथि एवं अन्य सभी अतिथियों को अवगत कराया। श्री कपूर ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ के रूप में श्री ओमवीर सिंह, डायरेक्टर, ब्म्त्ज् (भारत-सरकार के ईलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन विभाग के अधीन) श्री एस.बाबू सीनियर सांईटिफिक ऑफिसर, ब्म्त्ज्, नईदिल्ली, श्री कुलदीप कुशवाह रजिस्ट्रार आई.टी. हाईकोर्ट जबलपुर, श्री अवधेश गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर श्रव्ज्त्प् ए एवं श्री अवनीश गर्ग सीनियर एडव्होकेट, सुप्रीम कोर्ट के द्वारा व्याखयान दिए जाऐंगे।
विशेष अतिथि श्री वर्मा ने बताया कि बीपीआरएंडडी के साथ सायबर क्राईम एवं उसके अनुसंधान विषय पर पीआरटीएस द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण एक अद्भुत पहल है। इस प्रशिक्षण में भाग लेने आये अधिकारियों को निःसंदेह इस आधुनिक तकनीकी केप्रयोग साईबर क्राईम के अनुसंधान करने में भरपूर लाभ मिलेगा।
मुखय अतिथि पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस की प्रशिक्षण संस्थाओं के इतिहास में यह पहला अवसर है जबकि संस्था द्वारा निर्मित् व संचालित कोर्स अखिल भारतीय स्तर पर चलाया जा रहा है । यह कोर्स नईदिल्ली स्थित बीपीआरएंडडी द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है । इस सराहनीय उपलब्धि के लिये श्री नंदन दुबे ने संस्था निदेशक श्री वरूण कपूर व समस्त स्टॉफ की प्रशंसा की । उन्होनें यह भी स्पष्ट किया कि साईबर क्राईम के अनुसंधान में उच्च तकनीकों का उपयोग कर अपराधों की रोकथाम करना, मध्यप्रदेश पुलिस के लिये ही नहीं अपितु देश की सभी सुरक्षा संस्थाओं के लिये बड़ी चुनौती है और इस चुनौती को मध्यप्रदेश पुलिस ने स्वीकार करते हुए अपनी कार्य-प्रणाली में कई सुधार किए है । इस कड़ी में ही इस प्रकार का प्रशिक्षण एक मील का पत्थर साबित होगा । जिससे पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर को सायबर क्राईम व उनकी रोकथाम के क्षेत्र में राष्ट्रीय हब के रूप में विकसित किया जाएगा। मुखय अतिथि श्री दुबे ने कहा कि भविष्य में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम श्रीकपूर द्वारा डिजाईन किए जाए ताकि मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारियों को अपनी व्यवसायिक योग्यता बढ़ाने में मदद मिल सकें। पुलिस मुखयालय द्वारा इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम को अनुदान राशि उपलब्ध करा दी जाएगी ।
संस्था की ओर से निदेशक श्री कपूर ने मुखय अतिथि श्री दुबे एवं विशेष अतिथि श्री वर्मा को उप पुलिस अधीक्षक श्री अशोक अहिरवार एवं श्रीमती अनुराधा शंकर को उप पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर चंद्रावत ने प्रतीक के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बीना सिंह, सहायक सैनानी, प्रथम वाहिनीं विसबल, इंदौर, स्वागत भाषण श्री सुदीप गोयनका, उप पुलिस अधीक्षक पीआरटीएस इंदौर द्वारा एवं आभार प्रदर्शन श्री एस.के.गुप्ता, निरीक्षक रेडियो द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment