इन्दौर -दिनांक 03 दिसम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में बढ रही नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर एवं निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि 3 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में एरोड्रम क्षेत्र में घुम रहे है जिस पर टीम द्वारा एरोड्रम थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए आरोपी 1. संजु काला उर्फ संदीप पिता गंगाराम चौहान (19) निवासी 56 देवरोड मण्डलेश्वर, हॉल बडा गणपति, इंदौर 2. अमित उर्फ चुहा पिता दिनेश देवराम जाति-दर्जी, नि-हुजूरगंज, अंकित होटल के पीछे, एरोड्रम रोड, इंदौर 3. गणेश उर्फ भुत पिता रतनसिंह (19) निवासी तलकपुरी थाना उन, जिला-खरगोन को पकडा एवं पूछताछ करने परआरोपियों के पास से थाना अन्नपुर्णा के अप क्रं 678/12 धारा 457, 380 भादवि एवं अप क्रं 707/12 धारा 379 भादवि के प्रकरणों का मश्रुका बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना अन्नपुर्णा के सुपूर्द किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के सउनि विजेन्द्र जाट, सउनि उमाशंकर यादव, प्रआर. अनिल सिलावट, प्रआर. दीपक पंवार, प्रआर रजाक खान, आर. धर्मेन्द्र शर्मा, आर. सुनिल बिसेन, आर. रमेश योगेश्वर, आर. इफ्तिकार खान, आर. श्याम पटेल, आर. प्रेमचंद्र प्रजापति, आर. ओमप्रकाश कुशवाह का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment