इन्दौर -दिनांक 18 नवम्बर 2012- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कलदिनांक 17 नवम्बर 2012 को 15.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 231 एचसी 11 स्कीम नं. 78 से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रामचन्द्र तथा सुनील को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 695 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2012 को ईदगाह के पास बछौडा रोड गौतमपुरा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नूर मोह., गनी, असलम तथा रियाज अहमद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1010 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2012 को 16.30 बजे मिर्ची मण्डी छावनी से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजपाल सिंग, दिनेद्गा, दादू सिंग, कालू, राजपाल, लक्ष्मण, पवन तथा लालू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 940 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2012 को 14.35 बजे रेल्वे पटरी के पस भवानी नगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आलोक तथा साहब सिंग को पकड़ा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से कुल 700 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2012 को ईदगाह के पास बछौडा रोड गौतमपुरा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नूर मोह., गनी, असलम तथा रियाज अहमद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1010 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2012 को 16.30 बजे मिर्ची मण्डी छावनी से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजपाल सिंग, दिनेद्गा, दादू सिंग, कालू, राजपाल, लक्ष्मण, पवन तथा लालू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 940 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2012 को 14.35 बजे रेल्वे पटरी के पस भवानी नगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आलोक तथा साहब सिंग को पकड़ा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से कुल 700 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment