Friday, October 12, 2012

नकली पुलिस बनकर लूट करने वाले दोनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस थाना बाणगंगा क्षैत्रांतर्गत कल दिनांक 11 अक्टूबर 2012 को रात्री में फरियादी निराला पासवान निवासी मुखर्जी नगर इंदौर का फैक्ट्री से अपने घर जा रहा था तो गोविंद नगर खारचा सांवेर रोड़ पुलिया के पास दो लड़के आये तथा फरियादी को रोका व बोले की हम पुलिस वाले है, तुम्हारी तलाद्गाी लेनी है। फरियादी निराला के पास एक मोबाईल था जिसे उपरोक्त लड़को ने छिन लिया। रात्री गस्त कर रही पुलिस वैन को देखकर उपरोक्त बदमाद्गा भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बाणगंगा पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
        फरियादी के बताये गये हुलिया के आधार पर नकली पुलिस बनकर घूम रहे दो लड़को को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया तथा नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम 1. पवन पिता बाबूराम जाट (25) निवासी कुद्गावाह नगर तथा 2. राजेन्द्र पिता दद्गारथ (23) निवासी मालवीय नगर इंदौर बताया। पुलिस द्वारा आरोपियों से फरियादी से छिना गया मोबाईल फोन बरामद कर लिया गया। आरोपियों को पकड़ने में उपनिरीक्षक मोहम्मदअली, आरक्षक राजेन्द्र शुक्ला, ताराचन्द्र तथा घनद्गयाम का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment