इन्दौर -दिनांक 08 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में अवैध हथियारों की धरपकड़ करते रहने के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा महेन्द्र सिंह परमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना जूनी इंदौर के अपराध क्रमांक 198/10 341,294,326,506,190 भादवि एवं अपराध क्रमांक 537/05 294,506,323,34 में न्यायालय द्वारा जारी स्थाई वारंट फौजदारी मुकदमा नंबर 119/11 एवं 35/10 के फरार आरोपी सुरेन्द्र उर्फ पप्पु उर्फ बाबी उर्फ नटवर पिता रमेंश चंद्र (32) जाति हरिजन नि 174 जूनी इंदौर, 2 सोनू उर्फ कुन्दन पिता संतोष हरिजन (21) के बारे में मूखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दोनो व्यक्ति घटना करने की नियत से घूम रहे हैं, टीम ने प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा जिनके नाम पूछते पर अपना नाम सुरेन्द्र और सोनू बताया जिसकी तलाशी लेने पर सुरेन्द्र उर्फ पप्पूके कमर में 12 बोर का देशी कट्टा लोडेड मिला। पूछताछ के दौरान आरोपीयों ने खजराना क्षेत्र में चोरी करना कबूल किया आरोपियों से मोबाईल चोरी 08, केमरा, घडी, मोबाईल चार्जर, चोरी का मशरूका बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना खजराना के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपीयों को पकड़ने में टीम के उप निरीक्षक आमोदसिंह राठौर, विनोदसिंह राठौर, प्र0आर0 नरेन्द्रसिंह गौर, आरक्षक भगवानसिंह, मनीष तिवारी, जितेन्द्रसिंह परमार, संतोषसिंह, विनोद शर्मा, देवेन्द्र परिहार, भीमसिंह, विशाल दीक्षित, राहुल सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment