इन्दौर -दिनांक 26 अक्टूबर 2012- मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के आरक्षकों की विभिन्न संवर्गो मे उम्मीदवारों के चयन हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 30 सितंबर 2012 को मध्यप्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा संपन्न करायी गयी। उम्मीदवारो की लिखी गयी उत्तर पुस्तीकाओं की जांच उपरांत शारीरिक प्रवीणता परीक्षा तथा ट्रेड टेस्ट प्रदेश के चार केन्द्रों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर एवं जबलपुर में आयोजित किये जायेगें। लिखित परीक्षा में अंको के आधार पर रिक्त पदों के पांच गुना संखया में उम्मीदवारों को शारीरिक प्रवीणता परीक्षा तथा ट्रेड टेस्ट हेतु बुलाया जावेगा। चार केन्द्रों पर प्रतिदिन 1000 उम्मीदवारों की शारीरिक प्रवीणता परीक्षा आयोजित की जावेगी जिसमें 800 मीटर दौड़ का एक इवेन्ट शामिल होगा।
शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में उम्मीदवार अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति या पररूप धारण करने वाले व्यक्ति को शामिल न कर सके इसे रोकने के लिये गहरायी से छानबीन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।
उम्मीदवारों को शारीरिक प्रवीणता परीक्षा तथा ट्रेड टेस्ट मे शामिल होने के लिये केन्द्र सरकार/राज्य सरकार अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय, महाविद्यालयों द्वारा जारी कोई एक मूल फोटों पहचान पत्र लाना अनीवार्य होगा जैसे मोटर ड्रायविंग लायसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पास्पोर्ट, विद्यालय/महाविद्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र आदि।
सर्वप्रथम शारीरिक प्रवीणता परीक्षा समीति द्वारा उम्मीदवारो के मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जावेगी जिसमे योग्य पाये गये उम्मीदवारों को ही शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में शामिल किया जावेगा। योग्य पाये गये उम्मीदवारों के मूल प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतीया जमा कर उम्मीदवार को कार्ड प्रदान किया जावेगा। इस हेतु कार्ड का निर्धारण किया गया है इस कार्ड पर समीति के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर होने के पश्चात केन्द्र की शील लगायी जावेगी बाद में यदि कोई त्रुटि पायी जाती है तो इस हेतु समीति उत्तरदायी होगी। इस भर्ती कार्ड पर उम्मीदवार के हस्ताक्षर कराकर उसका फोटोग्राफ लगाया जावेगा तथा शारीरिक प्रवीणता परीक्षा परिणाम भरें जावेंगें। प्रत्येक अभ्यार्थी से 3 फोटोग्राफ लिये जावेगें एक आवेदन पत्र पर दूसरा भर्ती कार्ड पर लगाया जावेगा तथा तीसरा रिकार्ड में रखा जावेगा। इन तीनों फोटों ग्राफ के पृष्ठ भागपर अभ्यार्थी का नाम, जिले का नाम, पता व हस्ताक्षर होगें साथ ही उम्मीदवार से उसके वैयक्तिक विवरण दशाते हुए एक आवेदन पत्र भी भराया जावेगा जिसमे उम्मीदवार के हस्ताक्षर, अंगुलचिन्ह तथा फोटो लगाये जावेगे ताकि संदेह की स्थिती मे उम्मीदवार द्वारा मूल आवेदन में किये हस्ताक्षर तथा अंगुल चिन्ह से तुलना व मिलान किया जा सके।
शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में उम्मीदवार अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति या पररूप धारण करने वाले व्यक्ति को शामिल न कर सके इसे रोकने के लिये गहरायी से छानबीन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।
उम्मीदवारों को शारीरिक प्रवीणता परीक्षा तथा ट्रेड टेस्ट मे शामिल होने के लिये केन्द्र सरकार/राज्य सरकार अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय, महाविद्यालयों द्वारा जारी कोई एक मूल फोटों पहचान पत्र लाना अनीवार्य होगा जैसे मोटर ड्रायविंग लायसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पास्पोर्ट, विद्यालय/महाविद्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र आदि।
सर्वप्रथम शारीरिक प्रवीणता परीक्षा समीति द्वारा उम्मीदवारो के मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जावेगी जिसमे योग्य पाये गये उम्मीदवारों को ही शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में शामिल किया जावेगा। योग्य पाये गये उम्मीदवारों के मूल प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतीया जमा कर उम्मीदवार को कार्ड प्रदान किया जावेगा। इस हेतु कार्ड का निर्धारण किया गया है इस कार्ड पर समीति के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर होने के पश्चात केन्द्र की शील लगायी जावेगी बाद में यदि कोई त्रुटि पायी जाती है तो इस हेतु समीति उत्तरदायी होगी। इस भर्ती कार्ड पर उम्मीदवार के हस्ताक्षर कराकर उसका फोटोग्राफ लगाया जावेगा तथा शारीरिक प्रवीणता परीक्षा परिणाम भरें जावेंगें। प्रत्येक अभ्यार्थी से 3 फोटोग्राफ लिये जावेगें एक आवेदन पत्र पर दूसरा भर्ती कार्ड पर लगाया जावेगा तथा तीसरा रिकार्ड में रखा जावेगा। इन तीनों फोटों ग्राफ के पृष्ठ भागपर अभ्यार्थी का नाम, जिले का नाम, पता व हस्ताक्षर होगें साथ ही उम्मीदवार से उसके वैयक्तिक विवरण दशाते हुए एक आवेदन पत्र भी भराया जावेगा जिसमे उम्मीदवार के हस्ताक्षर, अंगुलचिन्ह तथा फोटो लगाये जावेगे ताकि संदेह की स्थिती मे उम्मीदवार द्वारा मूल आवेदन में किये हस्ताक्षर तथा अंगुल चिन्ह से तुलना व मिलान किया जा सके।
No comments:
Post a Comment