Tuesday, October 16, 2012

मनोज परमार गोलीकांड का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

 
इन्दौर -दिनांक 16 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ आशीष ने बताया कि दिनांक 30 जुलाई 2012 को भूतेश्वर महादेव की सवारी यात्रा के दौरान मनोज परमार को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया था जिसके आधार पर फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मल्हारगंज जिला इन्दौर में अपराध क्रमांक 365/12 धारा 307, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण की प्राथमिक विवेचना से पाया गया था कि, उक्त प्रकरण में राजनैतिक द्वेैषतावश तत्समय नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, पतारसी हेतु जिला अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह को निर्देशित किया गया था।
          प्रकरण में क्राईम ब्रांच एवं थाना मल्हारगंज द्वारा संयुक्त रूप से विवेचना की जा रही थी। मुखबिर सूचना के आधार पर संदेहीहितेश उर्फ डैनी पिता हरीसिंह सोलंकी निवासी दिलीप नगर, बिजासन मंदिर के पीछे थाना ऐरोड्रम से पूछताछ करने पर, ज्ञात हुआ कि वर्ष 2004 में सांवरिया नगर के प्लॉट को लेकर, हितेश उर्फ डैनी को मनोज परमार ने चाकू मारा था जिसका केस वर्तमान में न्यायालय विचाराधीन है। उक्त केस की रंजिश पर से एवं उक्त केस में राजीनामा के दबाव बनाने पर से, दिनांक 30 जुलाई 2012 को भूतेश्वर महादेव की यात्रा के दौरान भीडभाड का फायदा उठाकर, आरोपी हितेश उर्फ डैनी द्वारा 315 बोर के देशी कटटे से, मनोज परमार पर गोली चलाकर प्राणघातक हमला किया गया था एवं उसी भीडभाड का फायदा उठाकर आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया था। 
         उक्त प्रकरण में आरोपी से घटना में प्रयुक्त देशी कटटा 315 बोर एवं जिन्दा कारतूस एवं मोबाईल फोन बरामद किये गये है उक्त जटिल प्रकरण को सुलझाने में निरीक्षक थाना प्रभारी मल्हारगंज सीताराम यादव, अपराध शाखा के निरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया, निरीक्षक महेन्द्र सिंह परमार, सउनि भारत सिंह यादव, सउनि (अ) अमित दीक्षित, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, विजय सिंह चौहान, ओमप्रकाश सोलंकी, आरक्षक योगेन्द्र सिंह चौहान, महेन्द्रसिंह, सुभाष, राजभान, संतोष सेंगर, जितेन्द्र सेन, सुरेश मिश्रा, भगवानसिंह मनीष तिवारी का प्रमुख योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment