Tuesday, October 9, 2012

अवैध शराबबेचते/ले जाते 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2012 को 20.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शेरे पंजाब ढाबा राऊखेड़ी से अवैध शराब बेचते हुए मिले बंडा सागर निवासी संतोष पिता कनछेदी (25) तथा मांगलिया निवासी सुद्गाील पिता कोदाराम (49) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 7080 रूपये कीमत की 39 क्वाटर देद्गाी शराब तथा नगदी बरामद की गई।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2012 को 20.30 बजे कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 245 द्गिावद्गाक्ति नगर निवासी अक्षय पिता अद्गाोक यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4000 रूपये कीमत की 60 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2012 को 13.55 बजे देवेन्द्र नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले तेजपुर गड़बड़ी निवासी मोहित पिता मोहन बलाई (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1120 रूपये कीमत की 34 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2012 को 22.00 बजे संजयनगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले दिनेद्गा पिता रामकृष्ण शर्मा (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2012 को 13.30 बजे बड़ी ग्वालटोली इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिली यही की रहने वाली रानी पति पवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 660 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2012 को 21.00 बजे उर्दू स्कूल के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 223 बक्षीबाग निवासी जगदीद्गा उर्फ जग्गा पिता बलीराम (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 420 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2012 को 16.00 बजे ग्राम खुर्दी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले पवन पिता मोतीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपये कीमत की 15 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्वकर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment