इन्दौर -दिनांक 06 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान एवं फरार बदमाशों की धरपकड हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री ए.साई मनोहर द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष को निर्देशित किया जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा निरीक्षक जयन्त सिंह राठौर अपराध शाखा के निर्देशन में एक टीम गठित की जाकर फरार बदमाशों की धरपकड हेतु निर्दशित किया गया था।
टीम को सूचना प्राप्त होने पर की थाना एम.आय.जी. के अपराध क्रमांक 486/12 धारा 384, 294, 341, 324, 506, 34 भादवि के अपराध में फरार मनोज उर्फ नाईट्रा पिता गणेशराम शर्मा (23) निवासी प्रकाश का बगीचा जबरन कालोनी मेनरोड इन्दौर इन्दौर से बाहर रह रहा है। मनोज उर्फ नाईट्रा द्वारा दिनांक 16.6.2012 को घटना कारित करने के बाद से फरार चल रहा था। पूर्व में निरीक्षक अपराध शाखा जयगोपाल चौकसे एवं उनकी टीम के प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी एवं आर. योगेन्द्र चौहान द्वारा प्राप्त सूचना पर ग्वालियर में भी दबिश दी गई थी, किन्तु आरोपी दबिश के पूर्व हीफरार हो गया था।
टीम को सूचना प्राप्त होने पर कि आरोपी इन्दौर से शिर्डी दर्शन करने गया है तभी से टीम द्वारा उस पर एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मनोज उर्फ नाईट्रा के साथियों पर सतत निगाह रखी जाकर देवास के आवास विकास कालोनी, मक्सी रोड से गिरफतार किया गया।
कुखयात अपराधी मनोज उर्फ नाईट्रा पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा रूपयें 10,000 का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी कुखयात प्रवृत्ति का अपराधी है जिस पर इन्दौर शहर में 22 से अधिक अपराध पंजीबद्व है। आरोपी दारू के साथ नाईट्रावेट का सेवन कर गंभीर प्रकृति के अपराध करने का आदि रहा है। पुलिस टीम आरोपी की अन्य अपराधों में संलिप्तता की जांच कर रही है।
आरोपी की गिरफतारी में प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आर. योगेन्द्र चौहान, प्र.आर. ओमप्रकाश सोलंकी, प्र.आर. विजय सिंह चौहान, आर. रविन्द्र सिंह कुशवाह, आर. राजभान, आर. महेन्द्र, आर. सुभाष सूर्यवंशी एवं तकनीकी टीम सउनि (अ) अमित दीक्षित, आर. रामपाल एवं आर. मनोज राठौर की विशेष भूमिका रही है।
टीम को सूचना प्राप्त होने पर की थाना एम.आय.जी. के अपराध क्रमांक 486/12 धारा 384, 294, 341, 324, 506, 34 भादवि के अपराध में फरार मनोज उर्फ नाईट्रा पिता गणेशराम शर्मा (23) निवासी प्रकाश का बगीचा जबरन कालोनी मेनरोड इन्दौर इन्दौर से बाहर रह रहा है। मनोज उर्फ नाईट्रा द्वारा दिनांक 16.6.2012 को घटना कारित करने के बाद से फरार चल रहा था। पूर्व में निरीक्षक अपराध शाखा जयगोपाल चौकसे एवं उनकी टीम के प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी एवं आर. योगेन्द्र चौहान द्वारा प्राप्त सूचना पर ग्वालियर में भी दबिश दी गई थी, किन्तु आरोपी दबिश के पूर्व हीफरार हो गया था।
टीम को सूचना प्राप्त होने पर कि आरोपी इन्दौर से शिर्डी दर्शन करने गया है तभी से टीम द्वारा उस पर एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मनोज उर्फ नाईट्रा के साथियों पर सतत निगाह रखी जाकर देवास के आवास विकास कालोनी, मक्सी रोड से गिरफतार किया गया।
कुखयात अपराधी मनोज उर्फ नाईट्रा पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा रूपयें 10,000 का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी कुखयात प्रवृत्ति का अपराधी है जिस पर इन्दौर शहर में 22 से अधिक अपराध पंजीबद्व है। आरोपी दारू के साथ नाईट्रावेट का सेवन कर गंभीर प्रकृति के अपराध करने का आदि रहा है। पुलिस टीम आरोपी की अन्य अपराधों में संलिप्तता की जांच कर रही है।
आरोपी की गिरफतारी में प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आर. योगेन्द्र चौहान, प्र.आर. ओमप्रकाश सोलंकी, प्र.आर. विजय सिंह चौहान, आर. रविन्द्र सिंह कुशवाह, आर. राजभान, आर. महेन्द्र, आर. सुभाष सूर्यवंशी एवं तकनीकी टीम सउनि (अ) अमित दीक्षित, आर. रामपाल एवं आर. मनोज राठौर की विशेष भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment