Monday, September 17, 2012

जुऑ खेलते हुये मिले 43 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 सितंबर 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2012 को 13.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गणेद्गाधाम कॉलोनी इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले देवेन्द्र, महेद्गा, अनिल, सत्यप्रकाद्गा, राज, मनोज, दिलीप, राज, पूनम, मुकेद्गा, करण तथा पवन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 14 हजार 795 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।   
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2012 को बेटमा थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राहुल, पुरूषोत्तम, तेजसिंह, मानसिंह, धर्मेन्द्र, गोपाल, भोला, नाना तथा विकास को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2545 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।   
       पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2012 को साउथ तुकोगंज इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रोहित, विद्गााल, पवन, राजू, वीरेन्द्र, ओमप्रकाद्गा तथा घनद्गयाम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2450 रूपयेंनगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।   
       पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2012 को 15.45 बजे अमरविलास इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले प्रसाद, राहुल, विकास, अरविंद, सोनू, नितेद्गा, मनीष, विक्की, जयप्रकाद्गा तथा तारू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2485 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2012 को 15.00 बजे नेहरू नगर इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विकास, प्रतीक, आनंद, मयंक तथा नितीन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1000 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2012 को सांवेर थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बबलू, कन्हैयालाल, समन्दर, मोहन तथा गोपाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 455 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment