इन्दौर -दिनांक 16 सितंबर 2012- पुलिस थाना भवरकुआ द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2012 को 13.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम लिम्बोरी से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रफीक, संतोष, चंदूलाल, शाकिर, हुसैन, गुड्उू, इमरान, बाबूलाल तथा किद्गाोर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 13 हजार 600 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2012 को 19.20 बजे कमल होटल के पीछे क्लर्क कॉलोनी से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पुष्पेन्द्र, आकाद्गा, दिनेद्गा, रामचन्द्र, जितेन्द्र, गणेद्गा, अभिषेक, चन्द्र, राजेन्द्र तथा अमित को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 6 हजार 600 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2012 को 14.20 बजे जनता कॉलोनी से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले रवि पिता कन्हैयालाल (30) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 400 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद कियेगये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2012 को 19.20 बजे कमल होटल के पीछे क्लर्क कॉलोनी से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पुष्पेन्द्र, आकाद्गा, दिनेद्गा, रामचन्द्र, जितेन्द्र, गणेद्गा, अभिषेक, चन्द्र, राजेन्द्र तथा अमित को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 6 हजार 600 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2012 को 14.20 बजे जनता कॉलोनी से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले रवि पिता कन्हैयालाल (30) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 400 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद कियेगये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment