इन्दौर -दिनांक 02 सितंबर 2012- पुलिस थानारावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 01 सितंबर 2012 को 14.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चम्पाबाग इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अ. सलाम पिता नसरूद्दीन (47) तथा सदर निवासी समद पिता अ. सलाम (18) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 60 हजार 750 रूपये, 01 केलक्युलेटर, 01 रजिस्टर, 02 मोबाईल फोन तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 01 सितंबर 2012 को 14.00 बजे नगर निगम रोड सांई किराना दुकान के सामने से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 203/3 जूना रिसाला निवासी ईद्गवरलाल पिता मांगीलाल (50) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7 हजार 180 रूपये तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 01 सितंबर 2012 को 11.55 बजे नंदननगर नाले के पार से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 404 ए राजनगर इंदौर निवासी राहुल पिता भगवान सिंह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 510 रूपये तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 01 सितंबर 2012 को 14.00 बजे नगर निगम रोड सांई किराना दुकान के सामने से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 203/3 जूना रिसाला निवासी ईद्गवरलाल पिता मांगीलाल (50) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7 हजार 180 रूपये तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 01 सितंबर 2012 को 11.55 बजे नंदननगर नाले के पार से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 404 ए राजनगर इंदौर निवासी राहुल पिता भगवान सिंह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 510 रूपये तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment