Thursday, July 26, 2012

कुखयात अंतराज्यीय पारदी गिरोह के दो इनामी बदमाश पकड़ाये

इन्दौर -दिनांक 26 जुलाई 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय ने बताया कि विगत दिनों 6.5.12 को खातीवाला टैंक में पारदी गिरोह द्वारा की गई जसवीर सिंह छावड़ा की हत्या एवं डकैती के मामले में फरार आरोपी पवन पिता बापूड़ा पारदी तथा काडा उर्फ करणसिंह पिता दूधसिंह पारदी जो कि गुना के खेजड़ाचक थाना धरनावदा के निवासी हैं फरार थे जिनकी गिरफ्‌तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन, इन्दौर द्वारा 15,000 रूपये का तथा जिला गुना से 5000 रू0 का तथा जयपुर राजस्थान से 2000 रूपये का इनाम घोषित था।
           उक्त दोनों आरोपियों को पकड़ने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये थे। जो कल दिनांक 25.07.12 को अति0 पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय को सूचना प्राप्त हुई थी कि उक्त दोनों बदमाश गोधरा रेल्वे स्टेशन पर हैं। इस सूचना पर क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम एवं थाना प्रभारी भंवरकुआ को इस हेतु लगाया गया । टीम को सउनिरामबीरसिंह द्वारा बताया कि दोनों आरोपी गोधरा रेल्वे स्टेशन पर हैं इस पर संयुक्त टीम द्वारा रात्रि में गोधरा से आरोपी 1. पवन पिता बापूड़ा पारदी,  2. काडा उर्फ करणसिंह पिता दूधसिंह पारदी निवासी गुना खेजड़ाचक थाना धरनावदा को पकड़ा।
        दोनों आरोपी काफी शातिर बदमाश एवं कुखयात है काडा उर्फ करणसिंह पिता दूधसिंह पारदी के खिलाफ म0प.0 एवं राजस्थान में 10 अपराध पंजीबद्ध हैं एवं पवन पिता बापूड़ा पारदी के विरूद्ध म0प्र0 एवं अन्य राज्यों में 18 अपराध पंजीबद्ध हैं । दोनों आरोपियों की तलाश अन्य राज्य की पुलिस भी कर रही थी। विगत दिनों सिल्वर स्प्रिंग के सामने सूरज के साथ उपरोक्त दोनों बदमाश भी थे जो पुलिस मुठभेड़ में फायर करते हुए फरार हो गये थे।
        दोनों आरोपियों से इन्दौर शहर की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं। दोनों इनामी फरारी बदमाशों को गिरफ्‌तार करने में निरीक्षक जयंतसिंह राठौर थाना प्रभारी भंवरकुआ आनंद यादव, क्राईम बा्रचं के सउनि नाथूराम दुबे, प्रआर. चंदरसिंह, आरक्षक रणवीरसिंह, जितेन्द्र सेन, तथा जिला गुना के सउनि रामबीरसिंह की प्रमुख भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment