इन्दौर -दिनांक 07 जुलाई 2012- इंदौर शहर में बढ़ रही सड़क दुर्घटना तथा यातायात के नियमों के उल्लंघन को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु निर्देद्गा दिये। निर्देद्गा के पालन में यातायात पुलिस (पूर्व) द्वारा इंदौर शहर में विभिन्न स्थानो में पिपहियाहाना, गीताभवन तथा रीगल आदि पर चैकिंग प्वाइंट लगाकर चैकिंग की गयी। ऐसे दो पहिया वाहनो जिस तीन सवारी व जिस वाहन में नंबर प्लेट नही पायी गयी तथा ऐसे चार पहिया वाहनो को जिनके कागजात पूर्ण नही पाये जब्त कर चालानी कार्यवाही की गयी। कुल 280 दो पहिया वाहनों तथा 62 चार पहिया वाहनों को जप्त किया गया तथा चालानी कार्यवाही करते हुए माननयी न्यायालय में प्रस्तुत किया जावेगा।
No comments:
Post a Comment