Wednesday, July 4, 2012

चंदन चोर क्राईम ब्रांच की गिरप्त में चंदन चोर ने महाराष्ट्र से चुराया था चंदन

इन्दौर -दिनांक 04 जुलाई 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर से महाराष्ट्र के थाना अजंता (ग्रामीण) जिला ओरंगाबाद की पुलिस ने मिलकर अपने थाने से चोरी गये चंदन के बारे में बताया । उक्त चोरी के चोर का इंदौर में होने की जानकारी मिली थी । जिस पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को इस हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस अपराध की पतारसी हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नुसरत पिता अस्फाक निवासी 84 अशोका कालोनी माणिकबाग इंदौर के कारखाने में जो सांवेर रोड पर स्थित है में महाराष्ट्र से चोरी हुई चंदन की लकड़ियां रखी है जिसे आरोपी नुसरत आगे बेचने की फिराक में है । उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम व महाराष्ट्र पुलिस द्वारा नुसरत के कारखाने पर दबिश दी गई तो थाना अजंता (ग्रामीण) जिला ओरंगाबाद से चुराई हुई चंदन की लकड़ियां करीबन ढ़ाईक्विन्टल वजनी कीमती करीबन 5 लाख रूपये मूल्य की बरामद की गई । उक्त आरोपी व उससे बरामद चंदन की लकडियों को महाराष्ट्र पुलिस के सुपुर्द किया गया । उक्त चोरी का पर्दाफाश करने में निरीक्षक जयंतसिंह राठौर एवं उनकी टीम के उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार ,सहायक उप निरीक्षक विजेन्द्र जाट ,आरक्षक इफ्तखार खान ,जितेन्द्र सेन ,रामप्रकाश बाजपेई ,रामपाल ,मनोज राठौर आरक्षक ओंकार पाण्डे का सराहनीय योगदान रहा ।

No comments:

Post a Comment