इन्दौर -दिनांक 29 जुलाई 2012- पुलिस रेडियो संचार प्रशिक्षण विद्यालय जो कि मध्य प्रदेश पुलिस की दूरसंचार शाखा की एकमात्र तकनीकी प्रशिक्षण संस्था है, में दिनांक 27.07.2012 को सीधी भर्ती के 29 उप निरीक्षक (रेडियो) तकनीशियनों के संचालित होने वाले 6 माही बुनियादी प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ संस्था प्रमुख श्री वरूण कपूर, पुलिस महानिरीक्षक द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया । अपने उद्बोधन में श्री कपूर द्वारा प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को बेहतर तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही उन्हें संस्था के उन्नयन के एक वर्ष से अवगत कराया व उम्मीद की कि प्रशिक्षुगण अपने प्रशिक्षण सत्र का उपयोग कर आपने आपको एक अनुशासित व प्रभावी अधिकारी बनाने में करेंगे । विगत एक वर्ष में संस्था के संसाधनों से प्रशिक्षण कार्यों व मूलभूत सुविधाओं में जो क्रांतिकारी उन्नयन हुआ उसे आगे भी जारी रखने का आश्वासन श्री कपूर ने प्रशिक्षुओं को दिया व उनसे इसमें पूर्ण सहयोग की अपेक्षा भी की ।
इस अवसर पर पुलिस संचारविद्यालय इंदौर में प्रदान किये जाने वाले प्रशिक्षणों एवं भविष्य की योजनाओं एवं कार्य प्रणाली के संबंध में तैयार की गई लघु फिल्म दिखाई गई । इस हाईटेक प्रस्तुति से सभी प्रशिक्षु अभिभूत व रोमांचित हुए एवं उनका ज्ञानवर्द्धन हुआ ।
संस्था की् उप पुलिस अधीक्षक-मुखयालय श्रीमती प्रांजलि शुक्ला द्वारा भी इस अवसर पर सामयिक उद्बोधन दिया गया व श्री सुदीप गोयनका,उप पुलिस अधीक्षक रेडियो प्रशिक्षण द्वारा आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई व आभार प्रदर्शन उप पुलिस अधीक्षक रेडियो श्री अशोक अहिरवार द्वारा किया गया ।
No comments:
Post a Comment