इन्दौर -दिनांक 27 जुलाई 2012- दिनांक 06.06.12 को कोर्ट पेशी से पुलिस अभिरक्षा से आरोपी धर्मेन्द्र पिता रामसिंह नि-भुरी टेकरी, खजराना, इंदौर फरार हो गया था। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने उक्त आरोपी को पकड़ने हेतु क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये थे एवं उक्त आरोपी पर 10000/- का ईनाम घोषित किया था। उक्त आरोपी को पकडने हेतु क्राईम ब्रांच के निरीक्षक सीताराम यादव की टीम को लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरापी धर्मेन्द्र सिमरोल के जंगल में कही छुपा हुआ है। सूचना पर क्राईम ब्रांच द्वारा सिमरोल के जंगल में सर्चिंग की गई तो पाया कि फरार आरोपी धमेन्द्र सेण्डल मेण्डल गांव के आस पास देखा गया है। टीम के द्वारा लगातार जंगल में तलाश करने पर क्राईम ब्रांच की टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति नदी किनारे जंगलो में दिखाई दिया, एवं संदिग्ध व्यक्ति द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को देखते ही जंगल में दौड लगा दी गई। टीम द्वारा काफी भरसक प्रयास एवं मशक्कत के बाद आरोपी को पकडागया।
उक्त आरोपी द्वारा इंदौर जिले में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट आदि के शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग 25 से अधिक जघन्य अपराध पंजीबद्ध हैं। इनामी फरारी अपराधी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सीताराम यादव, सउनि गणेशराम सोलंकी, प्रआर राजकुमार बडोदिया, तेजसिंह यादव, आर. सुरेश मिश्रा, संदीप यादव, अजीत यादव, प्रेमचंद्र प्रजापति, योगेश परमार, विशाल दीक्षित की प्रमुख भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment