Wednesday, July 11, 2012

10 हजार रूपये का फरारी ईनामी बदमाश कपिल सोनकर गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 जुलाई 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराधा शाखा श्री मनोज कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली क्षैत्र के अंतर्गत मनोहर पिता भीमसिंह वर्मा निवासी कृष्णबाग कालोनी इन्दौर की सियागंज बेयरहाउस रोड पर हत्या के अपराध क्रमांक 378/11 धारा 302, 34 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट तथा 3(2)5 अजा/अजजा अधि0 में घटना दिनांक से फरार आरोपी कपिल पिता रणजीत सोनकर (31) नि0 66 लूनियापुरा इन्दौर की गिरफ्‌तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। उक्त आरोपी को पकड़ने हेतु क्राईम ब्रांच की टीमें लगातार एक सप्ताह से जबलपुर, सागर, भोपाल में होने की सूचना पर पकड़ने हेतु उसके पीछे लगी हुई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि उक्त आरोपी आज इन्दौर आ रहा है।  उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में निरीक्षक जयंत राठौर एवं निरीक्षक जयगोपाल चौकसे, उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, नरेन्द्रसिंहगौर, विजयसिंह चौहान, आरक्षक ओमप्रकाश सौलंकी, महेन्द्रसिंह, योगेन्द्रसिंह, राजभान, बसीर खान, दीपक वर्मा, सुभाष सूर्यवंशी, भगवानसिंह, मनीष तिवारी, संतोष सेंगर, अजयसिंह चौहान को सूचना की तस्दीक हेतु लगाया। तस्दीक करते उक्त आरोपी अपने साथी राहुल की मारूति रिट्‌ज कार नंबर एमपी-09/बीबी/0004 में अपने साथी राहुल पिता सूरजसिंह राजपूत नि0 34 घीसाजी पटेल नगर इन्दौर तथा भरत पिता रामसिंह तंवर नि0 56 श्याम नगर एनएक्स के साथ राहुल के मकान पर आ रहा हैं। इस सूचना पर टीम द्वारा राहुल के घीसाजी पटेल नगर बिचोली हब्सी इन्दौर स्थित मकान पर दबिश दी गई तो उक्त फरार आरोपी अपने साथियों के साथ भागने का प्रयास करने लगा तथा छत पर चढ़ गया जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया, आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल एवं 04 कारतूस जप्त किये गये। आरोपी कपिल के विरूद्ध थाना से0 कोतवाली पर हत्या के 2 अपराध एवं थाना अन्नपूर्णा पर हत्या के प्रयास का एक अपराध तथा भंवरकुआ पर गंभीर मारपीट का एक अपराध दर्ज हैं। तथा कपिल सोनकर के साथी राहुल पर मारपीट के 3 अपराध थाना हीरानगर पर तथा भरत के विरूद्ध मारपीट के 2अपराध थाना हीरानगर पर पंजीबद्ध है।  आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना से0कोतवाली इन्दौर के सुपुर्द किया ।

No comments:

Post a Comment