इन्दौर -दिनांक 17 जुलाई 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर इंदौर द्वारा फरारी/ईनामी अपराधियों को पकड़ने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को इस हेतु निर्देश दिये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि शीतल गजक वाले पर तेजाब फैकने वाला कुखयात फरारी ईनामी बदमाश एवं पुलिस एनकाउण्टर में मारे गये कुखयात गुण्डे दद्दू रामसिंह का दाहिना हाथ बल्लू उर्फ बलराम पिता विजय ठाकुर (30) नि0 केशरबाई का बगीचा शंकरबाग इन्दौर पालदा क्षेत्र में घूम रहा हैं, उक्त सूचना पर निरीक्षक श्री जयंत राठौर व उनकी टीम के सउनि विजेन्द्र जाट, प्र.आर. अनिल सिलावट, दीपक पंवार, रजाक खान, आरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, रणवीरसिंह ,श्याम पटेल, जितेन्द्र सेन, सुनील बिसेन, रामदुलारे यादव को उक्त सूचना की तस्दीक हेतु लगाया गया। निरीक्षक जयंत राठौर ने अपनी टीम के सहित पतारसी की तो आरोपी बल्लू उर्फ बलराम ठाकुर पालदा क्षेत्र में होना सही पाया गया। इस पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ने पर आरोपी ने भागने की कोशिश की जिसे टीम ने काफी मशक्कत के पश्चात पकड़ा। पकड़ा गया कुखयात आरोपी पुलिस एनकाउण्टर में मारे गये कुखयात गुण्डे दद्दू रामसिंह के बाद सचिन तोमर व मोंटी तोमर की गैंग के साथ मिलकर व्यापारियों को डरा धमकाकर वसूली करने लगा। आरोपी बल्लू उर्फ बलराम ठाकुर के विरूद्ध थाना संयोगितागंज, रावजीबाजार, जूनी इन्दौर में करीब 30 अपराध लूट, डकैती, बलवा, हत्या का प्रयास आदि के पंजीबद्ध हैं। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर द्वारा 10 हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई थीं। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना संयोगितागंज के सुपुर्द किया।
No comments:
Post a Comment