इन्दौर -दिनांक 01 जुलाई 2012- थाना बेटमा में दिनांक 24 जून 2012 को प्रातः 09 बजे ग्राम कलारिया के पूर्व सरपंच सुरेद्गा पटैल द्वारा कलारिया औरंगपुरा के रास्ते के किनारे आम के पेड के पास एक अज्ञात नवयुवक करीबन 22-23 साल की खून से सनी लाद्गा पडी हुई होनी की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान अज्ञात मृतक की अज्ञात आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से गले में चोट पहुचाकर हत्या कर अपराध छुपाने की नियत से लाद्गा को फेकना ज्ञात होने से जांच पर हत्या का अपराध धारा 302, 201 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया। अनुसंधान के दौरान अज्ञात मृतक की द्गिानाखत प्रहलाद पिता मानसिंह भील (23) निवासी ग्राम चाकलिया थाना तेरला जिला धार चालक कार क्रं0 एमपी-09/सीटी/3162 के रूप में हुई। उक्त घटना की पतारद्गाी हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ए. सांई मनोहर के निर्देद्गान एवं एसडीओपी देपालपुर श्री सालीग्राम संखेडिया के मार्गदर्द्गान में थाना बेटमा में एक टीम का गठन किया गया जिसमें थाना प्रभारी बेटमा डी एस बघेल सउनि सरदारसिंह, आर. राजेद्गा पटैल, रामविलाद्गा व रामप्रसाद केसतत प्रयास कर उपयोग किये गये मोबाईल नं. के आधार पर विजेन्द्र यादव निवासी धार की तलाद्गा कर मिलने पर उसके लड़के द्वारा उक्त मोबाईल उपयोग करना बताने पर उसके बताये अनुसार विकाद्गा पिता विजेन्द्र यादव की तलाद्गा पर इंदौर में पकड़कर पूछताछ कर विजेन्द्र ने दिनांक 23 जून 2012 को कार कं्र. एमपी-09/सीटी/3162 को भोपाल परीक्षा देने जाने का कहकर अपने साथी दिनेद्गा पिता रमेद्गा बलाई निवासी उटावद, लक्कू उर्फ लाखन पिता गुडडा बनजारा निवासी ब्रम्हकुण्डी व दीपक पिता राजाराम मेवल भील निवासी कांजीबड़ा धार को साथ लेकर जाना व पूर्व नियोजित षडयंत्र पूर्वक उटावद से चारो उक्त आरोपी प्रहलाद के साथ महू होते हुए रालामंडल गये व जंगल में कैलाद्गा की धारदार हथियार से गले चोट पहुचाकर हत्या कर लाद्गा को साक्ष्य छुपाने की नियत से ओरंगपुरा के रास्ते पर फेककर कार लेकर भाग गये। कार की नं. प्लेट तोड़कर दूसरे नं0 एमपी-13/सीजे/8166 की नं0 प्लेट लगा ली।
आरोपी विकास पिता विजेन्द्र यादव (21) निवासी अभ्योदय विहार कालोनी को सुदामा नगर इंदौर से गिरफ्तार कर लूटी हुई कार कीमती 05 लाख रूपये की बरामद की गयी एवं आरोपी दीपक पिता राजाराम भील को आरोपीविकास की निद्गाादेद्गाी से उसके निवासी स्थान धार कांजीबाड़ा से गिरफ्तार कर उक्त घटना में प्रयुक्त खून लगा चाकू बरामद किया है शेष आरोपी लक्कू व दिनेद्गा की तलाद्गा जारी है।
आरोपी विकास पिता विजेन्द्र यादव (21) निवासी अभ्योदय विहार कालोनी को सुदामा नगर इंदौर से गिरफ्तार कर लूटी हुई कार कीमती 05 लाख रूपये की बरामद की गयी एवं आरोपी दीपक पिता राजाराम भील को आरोपीविकास की निद्गाादेद्गाी से उसके निवासी स्थान धार कांजीबाड़ा से गिरफ्तार कर उक्त घटना में प्रयुक्त खून लगा चाकू बरामद किया है शेष आरोपी लक्कू व दिनेद्गा की तलाद्गा जारी है।
No comments:
Post a Comment