Saturday, June 23, 2012

रिजर्व इन्दौर म.प्र. पुलिस संगठन के नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की कार्य योजना

इन्दौर -दिनांक 23 जून 2012- रिजर्व इन्दौर म.प्र. पुलिस संगठन द्वारा शहर में बढ़ते हुए अपराध को रोकने, यातायात जागरूकता एवं नशा मुक्ति हेतु पॉच दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में शहर के नागरिको को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा।
      इस अभियान में नागरिको से अपील की जायेगी कि वे नशे से दूर रहे, यातायात नियम का पालन करे, अपराध को रोकने हेतु अपराध की सूचना पुलिस को दे आदि नियमों की जानकारी जनता को दी जायेगी। छात्रों को समाज व देश के प्रति जागरूक व पुलिस को सहयोग करने हेतु स्वयं को योग्य व सक्षम बनाने तथा एक नये युग का निर्माण का प्रयास किया जा रहा है। पॉच दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा निम्नानुसार है -
1. दिनांक 22/06/12, समय 5-7, स्थान- राजवाड़ा चौराहा, इन्दौर, कार्यक्रम- जागरूकता कार्यक्रम
2. दिनांक 23/06/12, समय 10-12, स्थान- रीगल चौराहा, इन्दौर, कार्यक्रम- प्रचार प्रसार कार्यक्रम
3. दिनांक 24/06/12, समय 4-6, स्थान- रीगल ब्रिज, चन्दन नगर इंदौर, कार्यक्रम- जागरूकता कार्यक्रम
4. दिनांक 25/06/12, समय 5-7, स्थान- मरीमाताचौराहा, इन्दौर, कार्यक्रम- प्रचार प्रसार कार्यक्रम
5. दिनांक 26/06/12, समय 9-12, स्थान- प्रेरणा स्कूल राऊ इंदौर, कार्यक्रम- जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक तथा समय 5-7, स्थान- भंवरकुऑ चौराहा इन्दौर, कार्यक्रम - जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक

No comments:

Post a Comment