इन्दौर -दिनांक 21 जून 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री पद्म विलोचन शुक्ल ने बताया कि दिनांक 16/06/12 को सांवेर थाना क्षैत्रांतर्गत में उज्जैन टोल नाका के पहले, इन्दौर उज्जैन रोड़ मामा भांजे की दरगाह पर कुछ व्यक्ति मोटरसायकल पर सवार होकर आये तथा भुट्टे खाने के बाद रूपयें नही देकर तथा दुकान पर रखे रूपयें लूटकर भाग रहे थे तो दुकान के लाखनसिंह पिता मानसिंह तथा मानसिंह पिता मोतीसिंह ने भाग रहे आरोपियों का पीछा किया तो आरोपियों ने मिलकर लाखनसिंह तथा मानसिंह को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ईलाज के दौरान मानसिंह पिता मोतीसिंह राजपूत (48) निवासी खान बड़ोदिया सांवेर की मृत्यु हो गयी। फरियादी लाखन सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशो के विरूद्व अपराध क्रं. 325/12 धारा 147,148,149,394,307,302 भादवि के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
घटना स्थल पर वरिष्ठ अधिकारी, अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महूॅ श्री पदम विलोचन शुक्ला, एसडीओपी सावेंर श्री रूडोल्फ अलवारीस भा.पू.से, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा, एफएसएल टीम व थाना प्रभारी सांवेर यू.पी.एस. चौहान पहॅुचे एवं प्रकरण की पतारसी शुरू की गई ।
वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में थाना प्रभारी सांवेर यू.पी.एस. चौहान व उनकी टीम के उपनिरीक्षक सुरेश महाले, सउनि जमरा, प्रआर. रामबहादुर पटेल, रामगोपाल, आरक्षक निलेश पाल, जयवंत, नीरज, उमेश रघुवंशी द्वारा प्राप्त सूचना, सीसीटीवी कैमरा की फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी 1. विक्की पिता अनिल सोमवंशी (19) निवासी वीणानगर थाना हीरानगर, 2. राहुल पिता राजेश तिवारी (18) निवासी संगम नगर इंदौर, 3. बंटी पिता मनोहर गौहर निवासी सुखलिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो इन्होने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट तथा हत्या कारित करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसायकल जप्त की गई है।
फरियादी लाखन सिंह पिता मानसिंह (24) निवासी बड़ोदिया खान, उज्जैन अस्पताल में ईलाजरत है, प्रकरण के शेष फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
घटना स्थल पर वरिष्ठ अधिकारी, अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महूॅ श्री पदम विलोचन शुक्ला, एसडीओपी सावेंर श्री रूडोल्फ अलवारीस भा.पू.से, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा, एफएसएल टीम व थाना प्रभारी सांवेर यू.पी.एस. चौहान पहॅुचे एवं प्रकरण की पतारसी शुरू की गई ।
वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में थाना प्रभारी सांवेर यू.पी.एस. चौहान व उनकी टीम के उपनिरीक्षक सुरेश महाले, सउनि जमरा, प्रआर. रामबहादुर पटेल, रामगोपाल, आरक्षक निलेश पाल, जयवंत, नीरज, उमेश रघुवंशी द्वारा प्राप्त सूचना, सीसीटीवी कैमरा की फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी 1. विक्की पिता अनिल सोमवंशी (19) निवासी वीणानगर थाना हीरानगर, 2. राहुल पिता राजेश तिवारी (18) निवासी संगम नगर इंदौर, 3. बंटी पिता मनोहर गौहर निवासी सुखलिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो इन्होने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट तथा हत्या कारित करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसायकल जप्त की गई है।
फरियादी लाखन सिंह पिता मानसिंह (24) निवासी बड़ोदिया खान, उज्जैन अस्पताल में ईलाजरत है, प्रकरण के शेष फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
No comments:
Post a Comment