Monday, June 25, 2012

अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस 26 जून 2012 के अवसर पर सेमीनार

इन्दौर -दिनांक 25 जून 2012- नशा एवं नशे के दुष्प्रभावों के विरूद्व सामाजिक चेतना जगाए जाने के उद्‌देश्य से सामाजिक कल्याण विभाग एवं मध्यप्रदेश पुलिस नारकोटिक्स विंग इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में 26 जून 2012 को दोपहर 12 बजे से जीएसआईएसटीआईएस के ऑडिटोरियम में अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर सेमीनार का आयोजन रखा गया है। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक, नारकोटिक्स विंग इंदौर श्री यू.आर.नेताम, इंदौर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर श्री ए.साई मनोहर, उपपुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स विंग इंदौर श्रीमति मीनाक्षी शर्मा, प्रो. डॉ बी.एम.श्रीवास्तव से.नि. प्राचार्य, शा. दंत चिकित्सालय इंदौर एवं पूर्व नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, श्री एल.सी.जैन, समाज सेवी एवं योगाचार्य व्याखयान देंगे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों इंदौर के अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे। नशामुक्ति के संबंध में कार्य कर रही समाजसेवी संस्थाऍ आशिर्वाद नशामुक्ति केन्द्र, बाल नशा मुक्ति केन्द्र, सूरज बाल निकेतन इंदौर के सदस्यगण, शांति समिति के सदस्यगण, वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यगण उपस्थित रहेंगे। मध्यप्रदेश पुलिस नारकोटिक्स विंग इंदौर द्वारा अपील की जाती है कि उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संखया में सम्मिलित होकर शासन की मंशा अनुसार नशा मुक्ति एवं जनजागृति आंदोलन में सहयोग देकर अपनी महती भूमिका का निर्वहन करने का कष्ट करें।

No comments:

Post a Comment