Sunday, June 3, 2012

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 जून 2012- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 02 जून 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लसूड़िया थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले श्रीरामनगर काकंड निवासी दिलीप पिता बाबूसिंग (35), राहुल गांधी नगर निवासी राधेद्गयाम पिता बाबूलाल जोद्गाीतथा संजू पिता भंवरलाल (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2560 रूपये कीमत की 65 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 02 जून 2012 को देपालपुर थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले भानियाखेड़ी निवासी नरसिंग पिता केद्गाु (38), अरनिया निवासी शेरसिंह पिता धनसिंह (28) तथा उषापुरा निवासी तेजकरण पिता हीराजी (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2060 रूपये कीमत की 40 क्वाटर तथा 04 बॉटल देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 02 जून 2012 को 09.35 बजे मूसाखेड़ी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले भगवतीनगर निवासी अजय पिता सूरजपाल (28) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1380 रूपयें कीमत की 46 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 02 जून 2012 को 10.30 बजे बरलई चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले सुरेद्गा पिता बलीराम (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 02 जून 2012 को 18.45 बजेघनद्गयामदास नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले आनंद पिता प्रेम (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 02 जून 2012 को 13.00 बजे जलोदिया से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले अंतर पिता बेंदर (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 02 जून 2012 को 06.15 बजे लोहामंडी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले मालीपुरा निवासी गोपाल पिता श्यामलाल चौकसे (58) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 360 रूपये कीमत की 12 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment