इन्दौर -दिनांक 10 जून 2012- पुलिसथाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 09 जून 2012 को 16.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चन्द्रावतीगंज से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनोहर, राधेद्गयाम, प्रकाद्गा, नरेन्द्र तथा हेमराज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 58 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 09 जून 2012 को 14.00 बजे लोहा मंडी पेट्रोल पंप के सामने इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले शनिगली इंदौर निवासी रमेद्गा पिता पन्नालाल (42) तथा स्कीम नं. 78 विजयनगर इंदौर निवासी अभिषेक पिता विजय साहू (26) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3455 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 09 जून 2012 को 10.30 बजे नर्सरी ढाबली गेट के सामने इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले सलीम पिता हमीद खान (38) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 09 जून 2012 को 12.30 बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलेजयहिंदनगर निवासी बब्बू पिता धन्नालाल यादव (43) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 260 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 09 जून 2012 को 14.00 बजे लोहा मंडी पेट्रोल पंप के सामने इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले शनिगली इंदौर निवासी रमेद्गा पिता पन्नालाल (42) तथा स्कीम नं. 78 विजयनगर इंदौर निवासी अभिषेक पिता विजय साहू (26) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3455 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 09 जून 2012 को 10.30 बजे नर्सरी ढाबली गेट के सामने इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले सलीम पिता हमीद खान (38) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 09 जून 2012 को 12.30 बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलेजयहिंदनगर निवासी बब्बू पिता धन्नालाल यादव (43) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 260 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment