इन्दौर -दिनांक 06 जून 2012- थाना पंढरीनाथ द्वारा क्षेत्र के कुखयात बदमाश सुभाष पिता तुकाराम निवासी गोराबुआ का बाड़ा कबूतर खाना इंदौर जिसके विरूद्व थाना पंढरीनाथ् व थाना आबकारी पर एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्व है। ये मारपीट करना, गाली गलौच करना, जान से मारने की धमकी देना तथा बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब बेचने के कृत्य करता रहता है। इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना पंढरीनाथ से जिलाबदर तैयार कर एडीएम महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसकी अपराधिक गतिविधियों को देखते हुये एडीए महोदय के आदेश से आरोपी सुभाष पिता तुकाराम मराठा निवासी गोराबुआ का बाड़ा कबूतर खाना इंदौर को तीन माह के लिये इंदौर एवं इंदौर के सीमावर्ती जिलो से जिलाबदर किया गया।
थाना पंढरीनाथ के 02 कुखयात बदमाश 1. दगा उर्फ दगड़ू पिता प्रकाश मांग मराठा (23) निवासी सीपी नगर इंदौर के विरूद्व थाना पंढरीनाथ, रावजीबाजार, एमजीरोड़ क्षैत्र में मारपीट करना, बलात्कार, अपहरण, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी देना, नकबजनी, चोरी आदि जैसे अपराधिक कृत्य करते हुये क्षैत्र की लोक व्यवस्था भंग करना तथा ऋषि पिता सुभाष मिश्रा (24) निवासी गणगौर घाट छत्रीबाग इंदौर के विरूद्व मारपीट, पथराव करना, जान से मारने की धमकी देना, बलवा तथा उत्तेजित नारेबाजी कर हिन्दू मुस्लिम समुदायो के बीच वेमनस्यता बढ़ा कर दंगे करवाने जैसे कृत्य किये गये है। जिनकी अपराधिक गतिविधियों को देखते हुये थाना पंढरीनाथ से जिलाबदर की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर श्रीमान अपर जिला दंडाधिकारी महोदय के समक्ष पेश किया गया है।
थाना पंढरीनाथ के 02 कुखयात बदमाश 1. दगा उर्फ दगड़ू पिता प्रकाश मांग मराठा (23) निवासी सीपी नगर इंदौर के विरूद्व थाना पंढरीनाथ, रावजीबाजार, एमजीरोड़ क्षैत्र में मारपीट करना, बलात्कार, अपहरण, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी देना, नकबजनी, चोरी आदि जैसे अपराधिक कृत्य करते हुये क्षैत्र की लोक व्यवस्था भंग करना तथा ऋषि पिता सुभाष मिश्रा (24) निवासी गणगौर घाट छत्रीबाग इंदौर के विरूद्व मारपीट, पथराव करना, जान से मारने की धमकी देना, बलवा तथा उत्तेजित नारेबाजी कर हिन्दू मुस्लिम समुदायो के बीच वेमनस्यता बढ़ा कर दंगे करवाने जैसे कृत्य किये गये है। जिनकी अपराधिक गतिविधियों को देखते हुये थाना पंढरीनाथ से जिलाबदर की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर श्रीमान अपर जिला दंडाधिकारी महोदय के समक्ष पेश किया गया है।
No comments:
Post a Comment