Wednesday, May 16, 2012

लाखों रूपये के सीपीयू, एलसीडी, यूपीएस, चोर धराएं

इन्दौर -दिनांक 16 मई 2012- इंदौर शहर में चोरी के बढते अपराधों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत सिंह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन व्यक्ति सीपीयू, एलसीडी, यूपीएस, को सस्ते दामों में बेचने की फिराक में हरिओम नगर चंदन नगर क्षेत्र में घूम रहे है। सूचना की तस्दीक करते क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी 1. अजय पिता मोहनलाल (28) निवासी हरिओम नगर इन्दौर 2. विशाल पिता संतोष (20) निवासी हरिओम नगर 3. महेश पिता हाउसी लाल (22) निवासी नगीन नगर इन्दौर को पकड़ा तथा जिनके कब्जे से 10 एलसीडी, 11 सीपीयू, 09 यूपीएस, 01 वायफाय तथा एक की बोर्ड  बरामद किये गये। पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों ने उक्त मश्रुका नगीन नगर से छपाक विडियो गेम की दुकान से चोरी करना बताया। चोरी गये सामान की कीमत करीबन 2 लाख 50 हजार रूपये हैं। आरोपियोंको अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया। उक्त आरोपियों को पकडने एवं माल बरामद करने में टीम के सउनि बृजेन्द्र जाट, आरक्षक रणवीरसिंह रघुवंशी, जितेन्द्र सेन, श्याम पटेल, सुनील बिसेन, रामदुलारे यादव एवं सैनिक संतोष भदौरिया का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment